नई दिल्ली : भारतीय स्टेट बैंक एक नई सुविधा अपने ग्राहकों के लिए लेकर आई है। इस नई सुविधा के जरिये आप अपने डेबिट कार्ड में आप अपना फोटो लगवा सकते हैं। इसकी पूरी प्रक्रिया इतनी आसन है कि आप महज चंद मिनटों में ही इसे बनवा सकते हैं।
भारतीय स्टेट बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए एक नई सुविधा पेश की है। अब आप एसबीआई से पर्सनलाइज्ड डेबिट कार्ड हासिल कर सकते हैं जिस पर आपकी फोटो लगी होगी। बता दें कि अभी तक सिर्फ क्रेडिट कार्ड यूजर्स को ही इस तरह की सुविधा मिलती थी। जिन जगहों पर फोटा के साथ जारी क्रेडिट कार्ड को पहचान पत्र के रुप में प्रयोग किया जाता है वहां पर अब आप एसबीआई डेबिट कार्ड का भी प्रयोग कर सकते हैं।
अगर आप पर्सनलाइज्ड डेबिट कार्ड हासिल करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको sbiINTOUCH ब्रांच में खाता खुलवाना होगा। एसबीआई की ये आधुनिक शाखाएं देश के 143 जिलों से भी ज्यादा जगहों पर खुली हुई हैं। इन ब्रांच में खाता खोलने के बाद आपको इन शाखाओं पर कई आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। यहां आपके ज्यादातर बैंक से जुड़े काम बिना लाइन पर लगे हो जाएंगे।
इन शाखाओं में जाकर आप ‘AOK’ कियोस्क के जरिये मिनटों में अपना बैंक खाता खोल सकते हैं। यहां आपके लिए कैश डिपोजिट मशीन और चेक डिपोजिट मशीन जैसी कई सुविधाएं मिलेंगी। यहीं आपके लिए DCPK कियोस्क भी लगा हुआ है। इस कियोस्क के बूते आप अपना फोटो वाला डेबिट कार्ड महज कुछ मिनटों के भीतर हासिल कर सकते हैं।
एसबीआई की इन शाखाओं के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप एसबीआई की वेबसाइट पर जा सकते हैं। यहां आपको ये पता चल जाएगा कि ये शाखाएं कहां-कहां पर हैं और आप कैसे इसकी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।