breaking news ख़बर बड़ी ख़बरें बिहार राजनीति राज्य की खबरें

लालू पर नीतीश का तंज, कहा- ‘भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई अनाचार’

पटना : सीएम नीतीश कुमार और राजद सुप्रीमो लालू यादव के बीच ट्विटर वार लगातार जारी है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को एक बार फिर से राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद पर भ्रष्टाचार को लेकर निशाना साधा है। लालू द्वारा विपक्षियों के खिलाफ भ्रष्टाचार को लेकर कार्रवाई करने को बदले की कार्रवाई बताए जाने पर नीतीश ने तंज कसते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई ‘अनाचार’ है।

बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल (युनाइटेड) के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने बिना किसी का नाम लिए ट्विटर पर लिखा, ”भ्रष्टाचार ‘शिष्टाचार’ है। उसके खिलाफ कार्रवाई ‘अनाचार’ है।” इससे पहले बुधवार को लालू प्रसाद यादव ने बिना नाम लिए ट्वीट के जरिए बिहार के मु़ख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा था। लालू ने अप्रत्यक्ष रूप से नीतीश को जनादेश का ‘हत्यारा’ और ‘बलात्कारी’ बताया था।

इससे पहले बुधवार को ही सीएम नीतीश ने भी ट्वीट के जरिए लालू प्रसाद को उनकी बेनामी संपत्ति मामले में घेरने की कोशिश की थी। नीतीश कुमार ने बिना किसी का नाम लिए ट्वीट में लिखा था, ‘जान की चिंता, माल की चिंता। सबसे बड़ी देशभक्ति है।’ रेल मंत्री रहते हुए लालू प्रसाद और उनके पुत्र तेजस्वी प्रसाद यादव पर रेलवे के पुरी और रांची स्थित दो होटलों को ठेका देने के मामले में भ्रष्टाचार का आरोप लगा है। लालू इसे लेकर केंद्रीय एजेंसी द्वारा विपक्षी नेताओं पर फर्जी मुकदमा दायर करने का आरोप लगाते रहे हैं।

बिहार में जब से महागठबंधन की सरकार टूटी है, तब से अभी तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लालू यादव एक दूसरे के आमने-सामने तो नहीं आए हैं, लेकिन अब लगातार हो रही बयानबाजी और पीएम मोदी पर हुए आपत्तिजनक कॉमेंट के बाद नीतीश कुमार ने भी लालू को करारा जवाब देना शुरू किया है, जिसपर लालू यादव  ने भी कई टिप्पणियां की हैं।

गौरतलब है कि नीतीश पिछले दो दिनों से लालू प्रसाद पर किसी न किसी मुद्दे को लेकर ट्विटर के जरिए इशारों ही इशारों में तंज कस रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *