नई दिल्ली: दीपिका पादुकोण और संजय लीला भंसाली का सिर कलम करने वाले को दस करोड़ा देने का एलान करने वाले हरियाणा के बीजेपी नेता सूरजपाल अम्मू ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला को भेज दिया है.
क्यों दिया इस्तीफा?
सूरजपाल अम्मू मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से नाराज थे. दरअसल राजपूत समाज के लोग फिल्म पद्मावती को लेकर मुख्यमंत्री खट्टर से मिलने गए थे. लेकिन मुख्यमंत्री राजपूत समाज के नेताओं से नहीं मिले थे. सूरजपाल अम्मू इसी बात से नाराज थे.
इस्तीफा देने के बाद क्या बोल?
इस्तीफा देने के बाद सूरजपाल ने कहा, ”मैं मुख्यमंत्री के कल के व्यवहार से दुखी हूं. मैंने बीजेपी में आज तक ऐसा घमंडी मुख्यमंत्री नहीं देखा. वो कार्यकर्ताओं की बात ही नहीं सुनते हैं. मैं पार्टी में उनसे पुराना हूं. वो बीजेपी के लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं.”
क्या लिखा इस्तीफे में?
सूरजपाल अम्मू ने अपने इस्तीफे में लिखा, ”मुझे यह महसूस हो रहा है कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल जी को अब समर्पित व निष्ठावान कार्यकर्ताओं की व पदाधिकारियों की आवश्यकता नहीं है. भगवान उन्हें सदबुद्धि प्रदान करें. मुझे उम्मीद है कि आप मेरे इस संदेश को ही मेरा इस्तीफा समझेंगे और इसे मंजूर करेंगे. भाजपा में साधारण कार्यकर्ता के रूप में कार्य करता रहूंगा.”