लखनऊ : संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती को लेकर एक नया विवाद फिर सामने आ गया है। इस बार विवाद सपा प्रमुख मुलायम सिंह के परिवार से जुड़ा है।
दरअसल सपा के मुखिया और वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह यादव की छोटी बहु अपर्णा यादव ने एक निजी कार्यक्रम में फिल्म के गाने घूमर पर परफार्म कर इसके विरोधियों को और भड़का दिया है। उनके इस डांस के कारण वे पद्मावती फिल्म के विरोध करने वालों के निशाने पर आ गई हैं।
मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने एक पारिवारिक कार्यक्रम में फिल्म पद्मावती के ‘घूमर’ गाने पर परफॉर्म किया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया। गौरतलब है कि फिल्म पद्मावती पर कई राज्यों की सरकारों ने बैन लगा दिया है। वहीं, लगातार विरोध के चलते एक दिसंबर को रिलीज होने वाली इस फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है।
गौरतलब है कि फिल्म के इस गाने पर राजस्थान के राजघराने ने आपत्ति जतायी है और उनका कहना है कि रानियां नृत्य नहीं करती थीं। करणी सेना ने भी इस गाने के कारण फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली और फिल्म में पद्मावती का किरदार निभा रही दीपिका पादुकोण को धमकी दी थी। पूरे देश में कई राज्यों ने इस फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगा दी है। बिहार में भी कल ही इस फिल्म पर प्रतिबंध लगाया गया है।
संजय लीला भंसाली के फिल्म पद्मावती में रणवीर सिंह, शाहिद कपूर और दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म का राजपूत समाज लगातार विरोध कर रहा है।