पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर लालू प्रसाद यादव पर ट्विटर के जरिये तंज कसा है। नीतीश ने ट्वीट किया, ”जान की चिंता, माल-मॉल की चिंता, सबसे बड़ी देशभक्ति है!”
बुधवार सुबह नीतीश कुमार ने ट्वीट के जरिए लालू यादव पर निशाना साधा है। इससे पहले मंगलवार को भी नीतीश कुमार ने सुरक्षा मुद्दे पर निशाना साधा था। नीतीश ने ट्वीट कर लिखा था कि बिहार सरकार ने पहले से ही लालू को ‘Z’ Plus और SSG प्रदान किया है। राज्य सरकार द्वारा इतनी सुरक्षा दिए जाने के बावजूद केंद्र सरकार से NSG और CRPF के सैकड़ों सुरक्षा कर्मियों की मांग करके लालू आम लोगों पर रौब जमाना चाहते हैं।
इसके पहले लालू प्रसाद ने भी ट्वीट के जरिए करप्शन को लेकर नीतीश सरकार पर हमला बोला। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि लालू तथाकथित भ्रष्टाचारी है इसलिए महागठबंधन की 18 महीनों की सरकार में एक भी घोटाला नहीं हुआ। नीतीश और BJP ईमानदार है इसलिए मात्र चार महीनों में हज़ारों करोड़ के दसियों घोटाले हुए है। बताओ, हुए है कि नहीं?
मालूम हो कि केंद्र सरकार द्वारा राजद प्रमुख लालू प्रसाद की सुरक्षा कम किये जाने के बाद से पक्ष-विपक्ष आमने-सामने आ गए है। एक ओर जहां लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर चुके हैं, वहीं लालू प्रसाद छोटे बेटे व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपने पिता की हत्या की साजिश रचे जाने का आरोप लगाया है। तेज प्रताप यादव द्वारा प्रधानमंत्री पर टिप्पणी करने के बाद उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा था कि लालू प्रसाद के बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव जब इतने बड़े बाहुबली हैं कि वे देश के प्रधानमंत्री की चमड़ी उधेड़वा सकते हैं, तब उनके पिता की जान को किससे खतरा हो सकता है। खतरा अगर अपनों से हो, तब तो कोई भी सुरक्षा घेरा कम पड़ जायेगा।
बता दें कि जब से केंद्र सरकार की ओर से लालू की सुरक्षा में कटौती की गई है, तभी से ही नीतीश-लालू में बहस चल रही है यह ट्विट उसी की अगली कड़ी है।