breaking news ख़बर देश बड़ी ख़बरें

कोहरे के कारण देश भर में 1 दिसंबर से 13 फरवरी तक नहीं चलेंगी ये ट्रेनें

नई दिल्ली : अगर आप 1 दिसंबर से 13 फरवरी के बीच ट्रेन यात्रा करने की सोच रहे हैं तो एक बार यह खबर जरुर पढ़ ले, क्यूंकि रेलवे ने पूरे ढाई महीने के लिए 46 ट्रेनों को रद्द किया है। कोहरे को देखते हुए रेल प्रशासन ने कुछ ट्रेने रद्द कर दी हैं तो कुछ ट्रेनों के फेरे कम करते हुए कई ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित कर चलाने का निर्णय लिया है।

कोहरे के चलते कैंसल की गई ट्रेनों में ज्‍यादातर गाडि़यां एक्‍सप्रेस ट्रेनें हैं। 46 में से 32 गाडि़यां रोजाना चलती हैं। इनमें आगरा नई दिल्‍ली इंटरसिटी, फैजाबाद-कानपुर एक्‍सप्रेस, शहीद एक्‍सप्रेस, सत्‍याग्रह एक्‍सप्रेस, जयपुर-चंडीगढ़ और लखनऊ-आगरा इंटरसिटी आदि ट्रेनें शामिल हैं। वहीं कुछ और ट्रेनों के रेलवे ने फेरे कम कर दिए हैं तो कुछ ट्रेनों के मार्गों में फेरबदल कर दिया है। कोहरे के बीच बढ़ते ट्रेनों के दबाव को कम करने के लिए यह निर्णय लिया गया है।

पूर्वोत्तर सीमा रेलवे द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार घने कोहरे की वजह से दृश्यता में कमी आयी है। यही कारण है कि ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है। न्यू जलपाईगुड़ी से अमृतसर के बीच चलनेवाली कर्मभूमि एक्सप्रेस तथा अलीपुरद्वार-दिल्ली महानंदा एक्सप्रेस सहित एक दर्जन ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।

पूर्वोत्तर सीमा रेलवे की ओर दी गयी जानकारी में बताया गया है कि दिल्लीगामी रूट के साथ ही कोलकाता रूट पर भी ट्रेन सेवाओं पर असर पड़ा है।

12364 हल्दीबाड़ी-कोलकाता इंटरसिटी एक्सप्रेस को एक दिसंबर तथा कोलकाता-हल्दीबाड़ी एक्सप्रेस को 30 दिसंबर को रद्द कर दिया गया है।

इसी तरह न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर कर्मभूमि एक्सप्रेस 6, 13, 12 तथा 20 दिसंबर एवं तीन जनवरी को रद्द रहेगी।

अमृतसर से आनेवाली कर्मभूमि एक्सप्रेस को भी रद्द कर दिया गया है। सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस भी रद्द रहेगी। कोहरे का असर कामाख्या-रांची साप्ताहिक एक्सप्रेस पर भी पड़ा है। 15662 कामाख्या-रांची एक्सप्रेस 2, 9, 16, 23 तथा 30 दिसंबर को रद्द रहेगी।

इसी तरह 15661 रांची-कामाख्या एक्सप्रेस 3, 10, 17, 24 तथा 31 दिसंबर को रद्द रहेगी। न्यू जलपाईगुड़ी-सीतामढ़ी एक्सप्रेस ट्रेन भी दोनों ओर से कई दिनों के लिए रद्द कर दी गयी है। 22310 न्यू जलपाईगुड़ी-हावड़ा एसी एक्सप्रेस 6, 13, 20 तथा 27 दिसंबर को रद्द रहेगी। 22309 हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी एसी एक्सप्रेस को 5, 12, 19 तथा 26 दिसंबर को रद्द किया गया है।

ये है लिस्ट –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *