चंडीगढ़ : श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए चंडीगढ़ के क्रिकेटर सिद्धार्थ कौल का भारतीय टीम में चयन हुआ है। चंडीगढ़ शहर के तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल का श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में चयन की खबर उनको अंपायरों ने मैदान पर दी, जिसके बाद उनके चेहरे पर ख़ुशी का ठिकाना नहीं था।
क्रिकेटर सिद्धार्थ कौल ने मीडिया से बताया कि वह अमृतसर में रणजी मैच खेल रहे थे। मैच के दौरान मैच रेफरी सुनील चतुर्वेदी ने मैदानी अंपायरों को कौल को इंडियन क्रिकेट टीम में चयन के बारे में जानकारी देने को कहा। कौल ने कहा कि उस समय ड्रिंक्स ब्रेक था और एक अंपायर ने मुझे कहा कि मैच रेफरी ने जानकारी दी है कि वन-डे सीरीज के लिए टीम इंडिया में सिलेक्शन हुआ है। सिद्धार्थ ने कहा कि, मुझे उस समय समझ नहीं आया कि कैसी प्रतिक्रिया दूं। यह मेरे क्रिकेट करियर की सबसे बड़ी खबर थी और मुझे यह मैदान पर मिली। इस 27 वर्षीय गेंदबाज ने 2008 में अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में कुआलालंपुर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पारी का अंतिम ओवर फेंककर विराट कोहली की कप्तानी में खेल रहे भारत को खिताबी जीत दिलाई थी।
सिद्धार्थ कौल ने बताया कि पिछले रणजी सीजन तथा साऊथ अफ्रीका तथा न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए घरेलू मैच में इंडिया ए टीम में खेलते हुए उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया। जिसके बाद आज मुझे टीम में जगह मिली है। उन्होंने कहा कि वह सीरीज मे बेहतरीन गेंदबाजी करने की कोशिश करेंगे।
सिद्धार्थ सैक्टर-16 क्रिकेट स्टेडियम मे गेंदबाजी के गुर सीखते है। उनके टीम में चुने जाने के बाद स्टेडियम में क्रिकेट कोच हरीश शर्मा ने खुशी जातते हुए कहा कि ये उनकी मेहनत का नतीजा है कि वह भारतीय टीम में जगह बना पाए हैं।
उल्लेखनीय है कि 10 दिसंबर को पहला वन-डे पंजाब के मोहाली स्टेडियम में ही खेला जाना है। ऐसे में अगर कौल इस मैच से वन-डे डेब्यू करते हैं तो उनके फैंस बहुत खुश होंगे।