नई दिल्ली : अगर आप भी ट्विटर इस्तेमाल करते हैं, तो यह खबर आपके लिए है। ट्विटर अब उन लोगों का अकाउंट बंद करने जा रहा है जो किसी को अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए कमेंट करते हैं।
ट्विटर की नई हेटफ़ुल कंडक्ट पॉलिसी के मुताबिक, 18 दिसंबर से कोई भी यूजर ट्विटर पर यदि किसी को अभद्र भाषा लिखता है या फिर किसी को ट्रोल करने की कोशिश करता है तो ट्विटर उसके अकाउंट को सस्पेंड कर देगा।
अक्सर देखा जाता है कि लोग आलोचना करते वक्त या फिर किसी का मजाक उड़ाते वक्त गलत भाषा का उपयोग करते हैं, जो पहले डिलीट नहीं होती है। ट्विटर की नई हेटफ़ुल कंडक्ट पॉलिसी के मुताबिक, अब ऐसे ट्विटर अकाउंट को सस्पेंड कर दिया जायेगा। जानकारी के मुताबिक अगर किसी यूजर ने ऐसा करने की कोशिश की तो ट्विटर सबसे पहले यूजर को ट्वीट डिलीट करने की चेतावनी देगा, फिर ऐसा किया तो ट्विटर अकाउंट को ही सस्पेंड कर देगा। जिसके बाद यूजर ट्विटर पर एन्टर नहीं हो पाएगा जब तक उसका अकाउंट वापस नहीं ओपन हो जाता।
अभद्र भाषा के प्रयोग के अलावा इन चीजो के इस्तेमाल से भी बंद हो सकता है आपका अकाउंट-
इंटलेक्चवल प्रॉपर्टी की चोरी
ग्राफिक के जरिए अडल्ट कंटेंट
किसी दूसरे की तरह यूजर नेम बनाने की कोशिश
नकली वेरिफाइ बेज दिखाने की कोशिश
आपको बता दें कि अगर एक बार ट्विटर अकाउंट बंद कर दिया तो फिर से अकाउंट खुलने की सम्भावना नहीं के बराबर ही रहेगा।