ख़बर बिहार राज्य की खबरें

बिहार में पत्रकार की गाड़ी से भारी मात्रा में शराब बरामद, कीमत करीब 2 करोड़

पटना : बिहार में शराबबंदी के लिए बने सख्त कानून के बाद भी शराब बरामदगी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बिहार में हर दिन भारी मात्रा में शराब बरामद किये जा रहें है। ताज़ा मामला बिहार के मुजफ्फरपुर से जुड़ा हुआ है जहाँ करीब 2 करोड़ की शराब बरामद हुई है। इसमें एक पत्रकार के गाड़ी से 41 कार्टन शराब भी बरामद हुआ।

मुजफ्फरपुर जिला के मोतीपुर थाना क्षेत्र के कोदरकटटा गांव के कलकलिया चवर के सरसो के खेत से हरियाणा निर्मित विदेशी शराब गेहू के भूषी के साथ बरामद किया गया, साथ मे ट्रांसपोर्ट करते दो स्कार्पियो एक स्वीफ्ट कार, एक नैनो कार, एक इंडिका, एवं एक मैजिक गाड़ी बरामद किया गया। मैजिक से 375 कार्टन विदेशी शराब बरामद हुआ। साथ ही दो चालक को भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस को देखते ही शराब कारोबारी मौके से फरार हो गया। शराब कारोबारी साहिबगंज निवासी मनोज कुमार सिंह बताया जा रहा है।

इस बाबत उत्पाद अध्यक्ष दीनबंधु ने बताया कि पश्चिम डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद की सूचना के आधार पर गहन छापेमारी की गयी। छापेमारी के दौरान बिहार में यह सबसे बड़ा उद्भेदन हुआ। हरियाणा नम्बर की ट्रक संख्या एचआर 56 ए 7095 से भारी मात्रा में शराब बरामद हुई, एक स्कार्पियो जिसका नंबर बीआर 06 पीसी 4800 जो ब्रह्मपुरा के एक न्यूज़ चैनल संवाददाता संतोष राज पांडेय के नाम पर है, उससे 41 कार्टन शराब बरामद की गई। साथ ही दूसरी स्कार्पियो जिसका नं. बीआर 06 पीबी 4217, मुजफ्फरपुर मोतीझील के प्रमोद कुमार की पत्नी पिंकी पांडेय के नाम पर है इससे 44 कार्टन शराब बरामद की गई है।

जानकारी के मुताबिक इसके उद्भेदन के लिये प्रशासन ने जाल बिछा कर इस पूरे मामले का पर्दाफाश किया। उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर सौरभ कुमार रामेश्वर टुडू एवं शस्त्र बल ने कोदरकट्टा गांव के सभी मोड़ पर जाल बिछा रखें थे, जैसे ही पंचरूखी गांव स्वीफ्ट कार पहुंची। पुलिस ने रंगे हाथ चालक को गिरफ्तार कर लिया। चालक के निशानदेही पर सभी गाड़ी को बरामद किया गया। इस बाबत उत्पाद अध्यक्ष दीनबंधु ने बताया कि गिरफ्तार स्वीफ्ट के चालक ने अपनी पहचान साहेबगंज के बागेनदर कुमार, दूसरा काटी थाना क्षेत्र के दामोदरपुर हौसिनग कॉलोनी के विकास कुमार के रूप मे बताया है। प्रेस लिखी हुयी स्कार्पियो की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *