breaking news स्पोर्ट्स

IND vs SL: वनडे सीरीज़ के लिए रोहित बने कप्तान, विराट को मिला आराम

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्‍ट और तीन वनडे मैचों के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। कप्तान विराट कोहली को आराम दिया गया है उनकी जगह रोहित शर्मा टीम की कमान संभालेंगे। विराट कोहली लंबे समय से आराम की मांग कर रहे थे। विराट की गैरमौजूदगी में ओपनर रोहित शर्मा वनडे में टीम की कप्‍तानी करेंगे। वनडे सीरीज के लिए विराट को आराम देने के साथ ही तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल को नए चेहरे के रूप में टीम में स्‍थान दिया गया है। मुंबई के बल्‍लेबाज श्रेयस अय्यर और सिद्धार्थ टीम में दो नए चेहरे हैं। मनीष पांडे, केदार जाधव और दिनेश कार्तिक भी टीम में स्‍थान बनाने में सफल रहे हैं। टेस्‍ट टीम में कोई बदलाव नहीं किय गया है। शिखर धवन के स्‍थान के स्‍थान पर टेस्‍ट टीम में शामिल किए गए तमिलनाडु के हरफनमौला विजय शंकर को भी टीम में बनाए रखा गया है।

चयनकर्ताओं ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के लिए विराट को तो विश्राम दिया ही है साथ ही ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा का सीमित ओवरों से वनवास कायम रखा है। अश्विन और जडेजा श्रीलंका, आस्ट्रेलिया तथा न्यूजीलैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज से बाहर रहे थे और अब उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ सीरीका में भी वापसी का मौका नहीं मिल पाया है। हालांकि इन दोनों स्पिनरों ने नागपुर में भारत की पारी और 239 रन की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया था। अश्विन ने दोनों पारियों में कुल आठ विकेट लेकर सबसे तेज 300 टेस्ट विकेट पूरे करने का नया रिकार्ड बनाया है।

वनडे सीरीज का पहला मैच धर्मशाला में 10 दिसंबर को होगा। सीरीज के दूसरे मैच में दोनों टीमें मोहाली में 13 दिसंबर को आमने-सामने होंगी। तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में दो दिसंबर से छह दिसंबर के बीच खेला जाएगा।

श्रीलंका के खिलाफ यह है वनडे टीम :-

रोहित शर्मा(कप्तान), शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, एमएस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, यजुवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार , सिद्धार्थ कौल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *