breaking news बड़ी ख़बरें स्पोर्ट्स

IND vs SL: विजय और पुजारा के शतक से नागपुर टेस्ट में भारत की पकड़ हुई मजबूत

नागपुर : नागपुर टेस्ट में मुरली विजय और चेतेश्‍वर पुजारा के शतक से टीम इंडिया की पकड़ मजबूत हो गयी है। भारत ने दूसरे दिन की समाप्ति तक पहली पारी में 98 ओवरों में 2 विकेट पर 312 रन बना लिए हैं।

भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी की शुरुआत में शुक्रवार को पहले दिन ओपनर लोकेश राहुल (7) का विकेट सस्ते में गंवाया था लेकिन उसके बाद मुरली और पुजारा ने टिककर जब खेलना शुरू किया तो दूसरे दिन दोनों बल्लेबाज क्रीज पर आखिर तक डटे रहे और श्रीलंकाई टीम के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की, जो पूरे दिन में 305 रन लुटाकर एकमात्र विकेट ही हासिल कर पाए।

मुरली और पुजारा ने दूसरे विकेट के लिए 209 रनों की दोहरी शतकीय साझेदारी की और आराम से भारत की पहली पारी को आगे बढ़ाया। विजय ने टेस्ट करियर का 10वां शतक बनाया और 221 गेंदों की पारी में 11 चौके और 1 छक्का जड़कर 128 रन बनाए। उनके साथ दूसरे छोर पर ‘श्रीमान भरोसेमंद’ कहे जाने वाले पुजारा ने 284 गेंदों की पारी में 13 चौके लगाकर नाबाद 121 रनों की पारी खेली।

श्रीलंका की टीम ने पहले अपनी पारी में 205 रन बनाए थे। टीम की ओर से कप्‍तान दिनेश चंदीमल और ओपनर दिमुथ करुणारत्‍ने ने हाफसेंचुरी बनाई थी, लेकिन अन्‍य बल्‍लेबाज भारत के गेंदबाजों का विश्‍वास के साथ कामना करने में नाकामयाब रहे थे। भारत की ओर से ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने सर्वाधिक चार विकेट लिए थे। रवींद्र जडेजा और ईशांत शर्मा के खाते में तीन-तीन विकेट आए।

भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में 98 ओवरों में दो विकेट खोकर 312 रन बना लिए हैं। स्टम्प्स तक पुजारा के साथ कप्तान विराट कोहली 54 रन बनाकर डटें हुए हैं। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 96 रनों की साझेदारी हो चुकी है।

प्लेइंग इलेवन :-

भारत: केएल राहुल, रोहित शर्मा, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा , विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे , ऋद्धिमान साहा, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, उमेश यादव और ईशांत शर्मा।

श्रीलंका: सदीरा समरविक्रमा, दिमुथ करुणारत्ने, लाहिरू थिरिमाने, दिनेश चांडीमल ( कप्तान ), एंजेलो मैथ्यूज, निरोशन डिकवेला, दासुन शनाका, रंगना हेराथ, दिलरूवान परेरा, सुरंगा लकमल और लाहिरू गमागे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *