पटना : बिहार में अपराधी पूरी तरह बेलगाम और बेखौफ होते जा रहें हैं। हर दिन कहीं न कहीं , किसी न किसी घटना को अंजाम दे रहें हैं। ताज़ा मामला कांग्रेस नेता के बेटे की गोली मारकर हत्या से जुड़ा हुआ है।
बेख़ौफ़ होते अपराधियो ने आज दिनदहाड़े मोतिहारी में एक युवक पर गोलियां बरसा कर जान ले ली है। घटना नगर के ज्ञानबाबू चौक की है जहां अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर कांग्रेस नेता मुनमुन जायसवाल के पुत्र की हत्या कर दी। मिल रही जानकारी के मुताबिक नकाबपोश अपराधी अपाची मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे। कांग्रेस नेता के पुत्र छोटू जायसवाल को चार गोलियां लगी और उसे इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि छोटू को गोली काफी क्लोज रेंज से मारी गई थी। उसे सिर, सीना और बांह में गोलियां लगी हैं। वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की संख्या दो बताई गई है। सभी सफेद रंग की अपाची बाइक पर सवार थे। घायल युवक छोटू को आईसीयू में रखा गया था जहां चिकित्सकों की टीम ने उसकी जान बचाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं बच सका। अभी तक घटना के कारणों का पता नहीं लग सका है।
एसपी उपेंद्र शर्मा ने बताया कि मृतक का भी आपराधिक इतिहास रहा है। हत्या क्यों और किसने की, इसका पता किया जा रहा है। उधर, लोगों ने शव रख कर प्रदर्शन किया। बाज़ार में तनाव का माहौल बना हुआ है। पूरे मीना बाजार की दुकानें बंद हैं। हर जगह पुलिसकर्मी तैनात हैं।
बताया जा रहा है कि छोटू जायसवाल अपने घर से ज्ञान बाबू चौक पहुंचे। वहीं एक चाय दुकान पर बैठ कर तीन चाय बनाने को कहा। दुकानदार चाय बना रहा था, इतने में अपाची बाइक पर दो लोग आए। एक दुकान पर कुर्सी पर बैठ गया और बैठे- बैठे सामने दुकान में बैठे छोटु को गोली मार दी। गोली एक सिर में, एक छाती में और एक बांह में लगी। अपराधी फिर हवा में फायर करते बाइक से फरार हो गए। छोटू के साथ रहे लोग उसे रहमानिया अस्पताल ले गए, जहां कुछ देर बाद मौत हो गई।