breaking news ख़बर बड़ी ख़बरें मनोरंजन राज्य की खबरें

पद्मावती फिल्म के विरोध में भीलवाड़ा बंद, प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने बरसाई लाठियां

जयपुर : पद्मावती फिल्म का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। फिल्म पर बैन लगाने को लेकर शनिवार को राजस्थान के भीलवाड़ा शहर को बंद रखा गया। विरोध प्रदर्शन के दौरान कुछ उत्‍पाती युवकों ने मिलन टॉकिज रोड और शाम की सब्‍जी मण्‍डी में तोड़फोड़ की जिसके बाद पुलिस और प्रदर्शनकारियों में जमकर झड़प हुई।

पद्मावती फिल्म पर बैन लगाने के लिए आज विभिन्न समाज, संगठनों के लोग व कार्यकर्ताओं ने सुबह नौ बजे से ही शहर को बंद करवाने के लिए निकल परे थे। फिल्म के विरोध में उतरे अधिकांश लोगों ने केसरिया टोपी, मफलर व साफा बांध रखे थे। बंद का असर कॉलोनियों तक में नजर आया। फिल्म के विरोध में सर्व समाज मेवाड़ क्षेत्रीय महासभा और करणी सेना ने भीलवाड़ा बंद बुलाया था,  इन संगठनों के युवा सुबह से ही चौपहिया और दुपहिया वाहनों पर सवार होकर बाजारों में निकल पड़े। युवाओं की टोलियों ने बाजार बंद करवाए। इस दौरान व्यापारियों से भी इनकी हल्की झड़प हुई। हालांकि पुलिस के बीच-बचाव और समझाने से मामला शांत भी हुआ।

माहौल तब बिगड़ा जब बंद समर्थक संवेदनशील क्षेत्रों के बाजारों को बंद करवाने निकले। पुलिस ने रोकना चाहा तो वे उनसे भिड़ गए। इस दौरान युवक और लोगों ने खूब नारेबाजी की। प्रदर्शन के दौरान कुछ उत्‍पातियों ने मिलन टॉकिज रोड और शाम की सब्‍जी मण्‍डी में तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया। जिसके बाद पुलिस और प्रदर्शनकारियों में जमकर झड़प हुई। सूत्रों के मुताबिक सुभाष नगर कोतवाली और भीमगंज थाना पुलिस ने इन युवकों पर जमकर लाठियां बरसाई।

बंद से टेक्सटाइल कारोबार भी ठप रहा। पेट्रोल पम्प भी बंद रहे। फिल्म को लेकर राजपूतों के संगठन करणी सेना ने निर्देशक पर रानी पद्मावती की छवि खराब करने का आरोप लगाया है। इसके बाद निर्देशकर संजय लीला भंसाली और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को जान से मारने की धमकियां तक दी गईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *