अहमदाबाद : गुजरात चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी जनता से सीधे जुड़ाव के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहें हैं। सरकार की विफलताओं पर करारी चोट के अलावा वे कभी मंदिर जाते हैं, तो कभी जनसभाओं में जनता के बीच जाकर लोगों से मिल रहें हैं।
अहमदाबाद में राहुल गाँधी का यही रूप एक बार फिर नजर आया। शिक्षा जगत के लोगों के साथ बातचीत के दौरान अंशकालीन महिला व्याख्याता की दुर्दशा सुनकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भावुक हो गए और उन्हें गले से लगा लिया। राहुल को गले लगाकर महिला की आंखें भी नम हो गईं।
दरअसल राहुल की ओर से स्कूल शिक्षकों, प्राध्यापकों, व्याख्याताओं को बातचीत के लिए आमंत्रित किया गया था। इस दौरान महिला व्याख्याता रंजना अवस्थी भी आई थीं जिन्होंने अपनी दुर्दशा राहुल के समक्ष बयां की। पार्ट टाइम शिक्षक रंजना अवस्थी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष को अपना दर्द सुनाते हुए कहा, ’22 सालों से पार्ट टाइम लेक्चरर की नौकरी करने के बाद भी हमारी वेतन केवल 12 हजार रुपए प्रतिमाह है। हमें मेटर्निटी लीव भी नहीं दी जाती। इस नौकरी में रहते हुए ही हमने बहुत से बुरे दिनों का सामना किया है। बाकी लोगों की तरह हम भी पेंशन की सुविधा के साथ रिटायर होना चाहते हैं।’
रंजना अवस्थी का दर्द सुनने के बाद राहुल गांधी ने उन्हें गले लगा लिया और कहा, ‘कभी-कभी हमारे सामने कुछ ऐसे सवाल आ जाते हैं, जिनका हम शब्दों में जवाब नहीं दे पाते।’ इसके साथ ही उन्होंने वादा किया कि पार्टी इस मामले पर ध्यान देगी और अगर सत्ता में आएगी तब पब्लिक एजुकेशन सिस्टम और हेल्थकेयर सिस्टम पर ध्यान दिया जाएगा।