नई दिल्ली : फेसबुक इस्तेमाल करने वालों के लिए आयी है एक नई खबर। फेसबुक जल्द ही अपने यूजर को एक नया फीचर दने वाली है। जिसका नाम है स्ट्रीक फीचर।
फेसबुक इन दिनों अपने ऐप में नए – नए फीचर को शामिल करने में लगा है, जिससे यूजर की इंगेजमेंट बना रहे। इन दिनों स्नैपचेट भी काफी पॉपुलर हो रहा है। उसी से प्रभावित होकर फेसबुक भी उसके फीचर को कॉपी करने में लगा हुआ है। इन फीचर में मेसेंजर, लाइव फेस फिल्टर्स और टेक्स्ट ऑन इमेज शामिल है। इन सभी के बाद अब फेसबुक स्नैपचैट के स्ट्रीक्स (Streaks) फीचर को टेस्ट कर रहा है। फेसबुक का यह नया फीचर स्नैपचेट के फीचर का ही कॉपी है।
इस फीचर में यूज़र अगर अपने किसी दोस्त से चैट करता है तो उसे ‘keep you streaking’ का नोटिफिकेशन नजर आएगा। अगर आप अपने दोस्तों से लगभग 2 दिनों तक लगातार बात करते हैं तो स्ट्रीक काउंट बढ़ने लगेंगे।
आपको बता दें कि स्ट्रीक स्नैपचैट का एक पॉपुलर फीचर है, जिसमें स्ट्रीक बढ़ाने को लेकर ज्यादातर युवा इसमें घंटों समय बिताते हैं। जिससे यूज़र इंगेजमेंट बढ़ता है। फेसबुक इस तकनीक का इस्तेमाल करते हुए अपने ऐप में यह फीचर जोड़ना चाहता है, जिससे फेसबुक पर स्ट्रीक काउंट को लेकर इंगेजमेंट बना रहे।
यूजर्स के लिए मेसेजिंग को मजेदार बनाने के लिए फेसबुक इसकी टेस्टिंग कर रहा है। इसमें आपने जिस भी यूजर से 3 दिन चैटिंग की है उसके सामने एक काउंटर दिखाता रहता है कि आप उससे कितने दिनों से चैटिंग की है। यह फीचर अभी टेस्टिंग में है इसलिए इसे अभी यूजर्स ऐक्सेस नहीं कर सकते हैं।
फिलहाल फेसबुक पर इस नए फीचर की टेस्टिंग की जा रही है। उम्मीद है जल्द ही यह फीचर आम यूज़र्स के लिए उपलब्ध होगा।