नई दिल्ली : इस बार का गुजरात चुनाव काफी दिलचस्प बना हुआ है। बीजेपी को गुजरात में छठी बार जीत दिलाने का जिम्मा एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ही है। बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 नवंबर को गुजरात के रण में उतर रहे हैं। वहीँ राहुल गाँधी भी राज्य में वेंटिलेटर पर पड़ी कांग्रेस में जान फूंकने के लिए अपना दौरा शुरू कर दिए हैं।
गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी इस बार जीत के लिए खूब मशक्कत कर रही है। गुजरात नरेंद्र मोदी का गृह राज्य है। मोदी 13 साल तक राज्य की सत्ता के सिंहासन पर विराजमान रहे हैं। गुजरात के सीएम से ही वे देश के पीएम बने हैं। ऐसे में मोदी और उनकी पार्टी बीजेपी किसी भी सूरत में अपने दुर्ग को अपने हाथों से खिसकने नहीं देना चाहते हैं। मोदी पांच दिन में यहां 17 जनसभाओं को संबोधित करेंगे। सबकी नजर इसी बात पर है कि मोदी अपने भाषण में वो कौन से मुद्दे उठाएंगे जो गुजरात चुनाव की दशा और दिशा तय करेंगे।
वहीँ, गुजरात विधानसभा चुनाव की जंग को फतह करने के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी पुरे जोड़ – शोर के साथ उतर चुके हैं। राहुल गाँधी लगातार गुजरात में एक के बाद एक दौरे कर रहे हैं। राहुल गुजरात में लगातार हर समुदाय के लोगों से मुलाकात कर रहे हैं। राहुल गाँधी आज महात्मा गांधी के गृह क्षेत्र पोरबंदर पहुंचे। पोरबंदर में माछीमार अधिकार सभा के लोगों ने राहुल का स्वागत किया। इसके बाद माछीमार अधिकार सभा के भरत भाई मोदी ने मछुआरों की समस्या से राहुल गांधी को अवगत कराया।
आपको बता दें कि गुजरात की 182 सीटों पर दो चरणों में चुनाव होंगे। इसके तहत पहले चरण में 89 सीटों पर 9 दिसंबर और दूसरे चरण में 93 सीटों पर 14 दिसंबर को मतदान होगा। दोनों चरणों के मतदान के बाद 18 दिसंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे।