जयपुर: नाहरगढ़ किले की दीवार से एक शख्स की लाश लटकी मिली है और उसके पास पत्थर पर लिखा है- हम पुतला जलाते नहीं लटकाते हैं, चेतन तांत्रिक मारा गया। इस सनसनीखेज वारदात के बाद पुलिस हरकत में आई और इसकी जांच शुरू कर दी।
पुलिस ने अपने शुरुआती तफ्तीश में बताया है कि शव की पहचान कर ली गई है। उसका नाम चेतन शर्मा बताया गया है और उसके पास मुंबई का एक रेल टिकट मिला है। पुलिस ने इस वारदात को पद्मावती से जोड़ने से इनकार किया है। पुलिस फिलहाल इस एंगल से जांच कर रही है कि ये मामला आत्महत्या का है या फिर हत्या का। जिस हालत में युवक की लाश मिली है उस पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। शुरूआती जांच में यह सामने आया है कि मृतक युवक का नाम चेतन सैनी है। पुलिस का कहना है कि उसने शराब पी रखी थी। लाश के पास से पुलिस को बैग, वॉलेट भी मिला है। इसके अवाला उसके पास से एक मुंबई का टिकट मिला है जिसमें चेतन सैनी नाम लिखा है, जो चार दिन पुराना है।
पुलिस के मुताबिक ये हत्या भी हो सकती है और ध्यान भटकाने के लिए फिल्म ‘पद्मावती’ का नाम इस्तेमाल किया जा रहा हो। क्योंकि, इस वक्त राजस्थान में ‘पद्मावती’ का जमकर विरोध हो रहा है। इसलिए हत्या करने वाले लोगों का ध्यान भटकाने के लिए ऐसा किया हो। फिलहाल पुलिस मामले को आत्महत्या और हत्या दोनों एंगल से देख रही है।
बता दें कि, देशभर में ‘पद्मावती’ फिल्म का विरोध जारी है और कई राज्यों में इस पर बैन लग चुका है। दूसरी तरफ बिट्रेन में फिल्म की रिलीजिंग के चर्चे हैं। ‘पद्मावती’ की रिलीज पर विदेशों में भी रोक लगाने की कवायद शुरू हो गई है। सुप्रीम कोर्ट में एक नई अपील दाखिल की गई है, जिसमें ‘पद्मावती’ की रिलीज पर भारत के बाहर भी प्रतिबंध लगाने की गुहार लगई गई है। कोर्ट इस याचिका पर 28 नवंबर को सुनवाई करेगा। फिल्म को लेकर राजपूत करणी सेना ने 1 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया है।