नई दिल्ली : संसद के शीतकालीन सत्र की तारीखों का एलान हो गया है। सत्र 15 दिसंबर से शुरू होगा और 5 जनवरी तक चलेगा। संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने शुक्रवार को इसकी अधिकारिक घोषणा की। इस बार शीतकालीन सत्र 14 दिन का होगा, 25 व 26 दिसंबर को क्रिसमस की छुट्टियां होंगी।
गृह मंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में संसदीय मामलों पर हुई संसदीय समिति (CCPA) की बैठक में शीतकालीन सत्र की तारीखों के बारे में चर्चा की गई और संसद सत्र 15 दिसंबर से 5 जनवरी तक चलाने पर निर्णय लिया गया।
संसद के शीत सत्र की तारीखों के एलान के साथ ही कांग्रेस की ओर से विभिन्न मुद्दों के जरिए केंद्र सरकार पर हमले की तैयारियां शुरू हो गयी हैं। इस क्रम में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड्गे ने कहा, ‘जीएसटी, नोटबंदी, जम्मू कश्मीर, आतंकवाद, हाफिज सईद का पाक अदालत से आजाद होने समेत कई मुद्दों को उठाने पर फैसला लेंगे।’
बता दें कि, आम तौर पर शीतकालीन सत्र नवंबर के तीसरे हफ्ते में शुरू होता है। बीते साल शीतकालीन सत्र 16 नवंबर से शुरू होकर 16 दिसंबर तक चला था। इस बार संसद का यह शीत सत्र कई मायनों में अहम होगा। इस सत्र में कई महत्वपूर्ण बिलों को पेश किया जाएगा। इनमें हाल ही में कैबिनेट द्वारा दिवालियापन को लेकर कानून में संशोधन को लेकर विधेयक भी शामिल है।