नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के चित्रकूट के मानिकपुर स्टेशन के पास आज अहले सुबह करीब सवा चार बजे वास्को डी गामा-पटना एक्सप्रेस पटरी से उतर गई। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई और 9 लोग जख्मी हो गए।
शुरुआती जानकारी के मुताबिक इस हादसे में ट्रेन के 13 डिब्बे पटरी से उतरे हैं। ट्रेन गोवा के मडगांव स्टेशन से चलकर पटना जा रही थी। इस हादसे में घायल नौ लोगों को मानिकपुर और चित्रकूट के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिला अस्पताल की ओर से जारी सूची के अनुसार, हादसे में मारे गये लोगों में से दो की पहचान गोलू कुमार (छह) और दीपक कुमार (30) के रूप में हुई है। तीसरे व्यक्ति की पहचान के प्रयास किये जा रहे हैं। हादसे में घायल हुए लोग हैं रिंकी कुमार (24), अभिषेक (28), अरविंद कुमार (24), रामेश्वर (50) मंजीत देवी (22), इंदल चौहान (24), राजकुमार दास (28), चन्द्रशेखर (18) और जयकुमार (41)।
चित्रकूट के पुलिस अधीक्षक प्रताप गोपेन्द्र सिंह ने बताया कि गोवा से पटना जाने वाली 12741 वास्को डी गामा एक्सप्रेस शुक्रवार तड़के करीब सवा चार बजे मानिकपुर जंक्शन के प्लेटफॉर्म फॉर्म संख्या-दो से गुजर रही थी, ट्रेन जैसे ही प्लेटफॉर्म से कुछ दूर आगे बढ़ी, उसके तेरह डिब्बे पटरी से उतर गए। उन्होंने बताया कि इस ट्रेन हादसे की वजह से मुंबई, गोवा और पटना जाने वाली ट्रेनों के अलावा कई ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हुआ है। फिलहाल बचाव और राहत कार्य जारी है।
हादसे के बाद उत्तर मध्य रेलवे ने हेल्प लाइन नंबर जारी किए हैं:-
इलाहाबाद: (0532)- 2408149,2408128, 2407353
मिर्जापुर: (05442)- 220095, 220096
चुनार: (05443)- 222487,222137, 290049
रेलवे ने इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 5 लाख और गंभीर रूप से घायलों को 1 लाख रुपये और घायलों को पचास हजार रुपये का मुआवजा देने का एलान किया है। हादसे के उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिये गये हैं।