नई दिल्ली : आज के समय में हर कोई मोबाइल का इस्तेमाल करता है। हर किसी को मोबाइल की ऐसी लत लग गयी है कि लोग कही भी रहते हैं तो अपने मोबाइल में ही बिजी रहते हैं। लेकिन आप शायद यह नहीं जानते हैं कि आपका मोबाइल फ़ोन हर वक़्त आपकी जासूसी भी करता है। मोबाइल के जरिए प्राइवेसी में सेंधमारी से जुड़ा एक नया मामला सामने आया है।
एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि लोकेशन सर्विसेज को बंद करने के बावजूद गूगल एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर यूजर का लोकेशन डेटा कलेक्ट कर रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर यूजर एंड्रॉयड मोबाइल पर लोकेशन डिसेबल कर देता है या किसी ऐप का इस्तेमाल नहीं करता है या फिर मोबाइल में SIM नहीं भी डालता है तो भी गूगल आपकी लोकेशन को ट्रैक करता है। एंड्रॉयड डिवाइस गूगल को आपके डिटेल्स उस समय भेजता है, जब आपका फोन इंटरनेट से कनेक्ट होता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि यूजर लोकेशन डेटा ट्रैकिंग की प्रक्रिया इस साल के शुरुआत से चल रही है। गूगल डिवाइस में लोकेशन सर्विसेज बंद होने के बावजूद आपके करीब के सेलुलर टावर्स के एड्रेस को कलेक्ट करता है।
गूगल पर पहले भी कई आरोप लग चुके हैं, पूर्व के प्राइवेसी से संबंधित आरोपों पर कंपनी ने कहा था कि, “हम किसी की जानकारी नहीं बेचते।” हालांकि कंपनी का कहना है, “वेबसाइट, ऐप्स, वीडियो, विज्ञापन के सर्च और आपकी लोकेशन से संबंधित जो डेटा हम आपके फ़ोन के ज़रिए इकट्ठा करते हैं या फिर अपनी उम्र, नाम या पसंदीदा विषयों का बारे में जो जानकारी आपने हमें दी है उसका इस्तेमाल हम आपको उचित विज्ञापन दिखाने के लिए करते हैं।”
आपको बता दें कि फेसबुक और गूगल को जितना आपके बारे में पता है शायद उतना आपको भी नहीं पता हो खुद के बारे में। फेसबुक और गूगल आपकी हर पसंद-नापसंद को अच्छी तरह जानता है और यह सब हो रहा है आपके फ़ोन के माध्यम से।