स्पोर्ट्स

क्रिकेटर भुवनेश्वर बने दूल्हा, बचपन की दोस्त बनी जीवनसंगिनी

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और उनकी बचपन की दोस्त नूपुर आज एक दूजे के हो गए। सुबह ही भुवी की बारात उनके गंगानगर स्थित आवास से निकली। शेरवानी पहने भुवी दूल्हे के लिबास में काफी फब रहे थे। कुछ महीने पहले ही भुवनेश्‍वर ने नूपुर के साथ फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी। तभी उन्होंने बता दिया था कि वह जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।

भुवनेश्वर कुमार के रिसेप्शन में शहर के प्रमुख लोगों को न्योता दिया गया है। 26 नवंबर को भुवनेश्वर के पैतृक गांव बुलंदशहर के लुहारली गांव में रिशेप्सन होगा, 5 दिसंबर को दिल्ली के ताज होटल में एक और पार्टी होगी, जिसमें भारत -श्रीलंका की टीमें शिरकत करेंगी। साथ ही राजनीति, क्रिकेट और फिल्म जगत से जुड़ी बड़ी हस्तियों को भी आमंत्रित किया गया है।

भुवनेश्वर और नुपूर मेरठ के गंगानगर में एक ही ब्लॉक में रहते हैं। पड़ोसी होने के नाते दोनों परिवार का एक-दूसरे के घर आना-जाना था। नुपूर के पिता यशपाल नागर मूल रूप से परीक्षितगढ़ ब्लॉक के गांव भिड़वारा के रहने वाले हैं। नूपुर मेरठ के गंगानगर की रहने वाली हैं। भुवी के पिता किरन पाल सिंह और नूपुर के पिता यशपाल सिंह नागर पुलिस सेवा से बतौर दारोगा सेवानिवृत्त हुए हैं।

गौतलब है कि मई 2017 में भुवनेश्वर कुमार ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की थी। इस पिक में उनके सामने कौन लड़की थी ये स्पष्ट नहीं हुआ लेकिन फैंस ने कयास लगाने शुरू कर दिए। भुवनेश्वर ने भी फोटो कैप्शन में लिखा – ‘डिनर डेट। पूरी पिक जल्दी ही पोस्ट करूंगा।’ इसके बाद भुवी ने सस्पेंस खत्म करते हुए खुद के साथ नुपुर की वो पूरी पिक भी अपलोड की थी।

बता दें कि नूपुर पेशे से इंजीनियर हैं और नोएडा में काम करती हैं। मेरठ के गंगानगर में रहने वाली नूपुर यूं तो भुवनेश्वर कुमार की पड़ोसी हैं मगर उनकी शुरुआती शिक्षा देहरादून में हुई। इसके बाद नूपुर ने मेरठ से 12वीं तथा नोएडा से बीटेक की पढ़ाई पूरी की। दोनों के पिता पुलिस में दरोगा पद से सेवानिवृत्त हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *