breaking news ख़बर दुनिया देश बड़ी ख़बरें

ब्रिक्स देशों के 20 शीर्ष विवि में चार भारतीय, तीन IIT के साथ IISC बेंगलुरु शामिल

नई दिल्ली : ब्रिक्स देशों के शीर्ष 20 विश्वविद्यालयों में तीन आईआईटी और आइआइएससी बेंगलुरु को शामिल किया गया है। विश्व भर के शिक्षण संस्थानों की इंटरनेशनल रैंकिंग जारी करने वाली क्यूएस ग्लोबल हायर एजुकेशन के क्यूएस ब्रिक्स 2018 की रैंकिंग में आईआईटी मुंबई को 9वां स्थान मिला है। वहीं आईआईएससी बंगलूरू टॉप 10 में जगह बनाने में कामयाब रही है। चीन की सिन्हुआ यूनिवर्सिटी लगातार दूसरी बार नंबर एक का खिताब जीतने में कामयाब रही।

इस रैंकिंग में ब्रिक्स देशों के 350 विश्वविद्यालयों को शामिल किया गया है। इनमें से 70 विश्वविद्यालय भारत के हैं। टॉप 50 की लिस्ट में 7 भारतीय विश्वविद्यालय शामिल हैं। प्राइवेट उच्च शिक्षण संस्थानों की बात करें तो भारत से शीर्ष पर BITS पिलानी का नाम है। रैंकिंग में इसका 109वां स्थान है। इसके बाद 137वें स्थान पर थापड़ यूनिवर्सिटी है और 144वें स्थान पर सिंबायॉसिस इंटरनैशनल है।

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के अध्यक्ष वीएस चौहान ने बुधवार को रैंकिंग सूची जारी की। पहले 20 संस्थानों में आइआइटी-बांबे, आइआइटी-दिल्ली (15), आइआइटी-मद्रास (18) और आइआइएसी को स्थान मिला है। चीन के सिंघुआ विवि (पहले), पीकिंग विवि (दूसरे) और फुदान विवि (तीसरे) शीर्ष तीन में शामिल हैं। इस साल की रैंकिंग में चीन के बाद सबसे ज्यादा भारतीय विश्वविद्यालयों को जगह मिली है।

पिछले वर्ष आईआईएससी बेंगलुरु एकमात्र भारतीय संस्थान था जो शीर्ष दस में शामिल हुआ और उसकी रैंकिंग छठी थी। रैंकिंग के मुताबिक दस सरकारी विश्वविद्यालयों में आईआईटी बंबई, आईआईएससी बेंगलुरु, आईआईटी दिल्ली, आईआईटी मद्रास, आईआईटी रूड़की, आईआईटी कानपुर, दिल्ली विश्वविद्यालय और कोलकाता विश्वविद्यालय शामिल हैं।

ये है देश के शीर्ष सरकारी संस्थान :-

-आइआइटी बांबे

-आइआइएससी बेंगलुरु

-आइआइटी दिल्ली

-आइआइटी मद्रास

-आइआइटी रुड़की

-आइआइटी कानपुर

-दिल्ली विवि

-कोलकाता विवि

ये है देश के शीर्ष निजी संस्थान :-

-बिट्स पिलानी

-थापर विवि

-सिंबायोसिस इंटरनेशनल विवि

-मणिपाल विवि

-अमृता विवि

-वीआइटी विवि

-कलिंगा विवि

-ओपी जिंदल विवि

आपको बता दें कि आईआईटी मुंबई पहले 13वीं रैंक पर थी, जो इस बार नौवीं रैंक पर पहुंच गयी है। जबकि इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बंगलूरू जो पहले छठे पायदान पर थी, दसवें स्थान पर पहुंच गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *