पटना : बक्सर डीएम अरविंद कुमार वर्मा के ओएसडी तौकीर अकरम ने फांसी लगाकर सुसाइड कर ली है। घटना देर रात से सुबह के बीच की बताई जा रही है। मृतक बक्सर के जिला भूअर्जन पदाधिकारी भी थे। वे कल रात पटना में किसी मीटिंग में शामिल होने के बाद बक्सर लौटे थे। पुलिस ने फिलहाल शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
तौकीर अकरम पूर्व डीएम मुकेश कुमार पांडेय के OSD थे। पुलिस के अनुसार तौकीर अकरम बक्सर में 2015 से OSD थे, वर्तमान में वह भूअर्जन पदाधिकारी के पद पर काम कर रहे थे। परिवार का आरोप है कि उन्हें बीते आठ महीने से वेतन नहीं मिला था, इस वजह से उनकी आर्थिक स्थिति काफी खराब थी।
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने बक्सर में तीन महीने के अंदर इस तरह की दूसरी घटना पर खेद जताया है, वो ओएसडी की आत्महत्या से भी बेहद आहत हैं। सीएम ने मामले में एक्शन लेते हुए इसकी जांच के आदेश दे दिए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने विभागीय अधिकारी के अलावा मुख्य सचिव से भी बात की और मामले की जांच के आदेश दिये।
इसी वर्ष 11 अगस्त को बक्सर जिले के नवपदस्थापित डीएम मुकेश कुमार पांडेय ने दिल्ली में आत्महत्या की थी। अकरम उनके साथ ही बतौर OSD काम कर रहे थे। पांडेय ने आत्महत्या करने से पहले एक वीडियो रिकॉर्ड किया था जिसमें उसने ऐसा कदम उठाने के पीछे के कारणों के बारे में बताया था। पुलिस को मुकेश कुमार का शव गाजियाबाद के पास रेलवे ट्रैक से मिला था। पुलिस अभी भी इस मामले की जांच कर रही है। मुकेश कुमार 2012 बैच के आईएएस अधिकारी थे और उन्होंने इसी वर्ष 31 जुलाई को बक्सर में बतौर डीएम कार्यभार संभाला थे।
फ़िलहाल पुलिस जांच पूरी होने तक मौत की वजह के बारे में कुछ भी बोलने से बच रही है।