श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। बांदीपोरा के हाजीन क्षेत्र में शनिवार को सेना को एक जॉइंट ऑपरेशन में बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों ने 6 आतंकियों को मार गिराया है। सेना का सर्च ऑपरेशन अभी जारी है। माना जा रहा है कि इलाके में लश्कर-ए-तोयबा के सात संदिग्ध आतंकी छिपे हैं जोकि विदेशी हैं। फिलहाल आतंकियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का अभियान जारी है। मालूम हो कि सुरक्षा बलों ने घाटी से आतंकियों का सफाया करने के लिए ऑपरेशन आल आउट चला रखा है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया सूचना मिलने के बाद जिले के हाजिन इलाके में चंदरगीर गांव में घेराबंदी की और तलाशी अभियान चलाया। तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी और फिर मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में सेना के एक गरुड़ कमांडो शहीद हो गए हैं, वहीं दो जवानों के जख्मी होने की खबर है।
श्रीनगर स्थित रक्षा प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने कहा, ‘‘हाजिन में जारी मुठभेड़ में पांच आतंकवादी मारे गए हैं।’’ उन्होंने बताया कि इस दौरान वायुसेना का एक गरुड़ कमांडो शहीद हो गया और एक सैनिक घायल हो गया। गरुड़ कमांडो बल वायुसेना की विशेष बल इकाई है।