दुनिया देश स्पोर्ट्स

रिटायरमेंट के बाद आशीष नेहरा का बड़ा बयान, भुवनेश्वर कुमार कारण लेना पड़ा संन्यास

18 साल के लंबे करियर के बाद टीम इंडिया के धुरंधर गेंदबाज आशीष नेहरा ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेटों से संन्यास ले लिया। आशीष नेहरा ने टीम के लिए 18 सालों में 17 टेस्ट, 120 वनडे और 27 टी 20 मैच खेले। रिटायरमेंट के बाद मीडिया से बात करते हुए नेहरा ने खुलासा किया कि आखिर किस खिलाड़ी के चलते उन्होंने संन्यास लेने का फैसला किया।

नेहरा को भारत-ऑस्ट्रेलिया टी-20 सीरीज में चुना गया था लेकिन इस सीरीज़ में उन्हें अंतिम एकादश में खेलने का मौका नहीं मिला। नेहरा ने इस पर कहा उन्होंने यह फैसला खुद ही लिया था। कई लोगों ने कहा कि मैं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम एकादश में नहीं खेला। जब मैं वहां गया तो मैं अपनी रणनीति बना के गया था।  मुझे लगता है कि भुवनेश्वर कुमार अब तैयार हैं। पिछले दो साल से मैं और बुमराह टी-20 में खेल रहे थे और भुवी अंदर-बाहर होते रहते थे। इस साल आईपीएल के बाद उन्होंने गजब का प्रदर्शन दिखाया। मुझे अच्छा नहीं लगता कि मैं खेलूं और भुवी बाहर बैठे। वह मेरा फैसला था। मैंने इस बारे में जाते ही कप्तान विराट कोहली को बता दिया था।आशीष नेहरा और भुवनेश्वर कुमार आइपीएल में एक ही टीम सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हैं । नेहरा की मानें तो आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर भुवी ने नेहरा को संन्यास लेने पर मजबूर कर दिया। हालांकि नेहरा के इस फैसले में उनका खुद का निर्णय और उनकी बढ़ती उम्र भी एक बड़ी वजह रही।भुवनेश्वर कुमार पिछले दो साल से आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। यही वजह है कि भुवी ने पिछले दो साल से लगातार पर्पल कैप पर कब्ज़ा जमाया हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *