पटना: माना की तस्वीर पुरानी है पर उस पर हो रही सियाशत अभी ताजा है। दरअसल कई महीनों से लालू के लाल प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री जनाब तेजस्वी यादव की एक तस्वीर जिसमे वो एक महिला के साथ हांथों में हाँथ डाले खड़े हैं वायरल है। अब वही तस्वीर एक मुद्दा बन गई है। जदयू ने उस तस्वीर के जरिये तेजस्वी यादव पर महीलाओं के साथ रंगरेलियां मनाने का आरोप लगाया है। जेडीयू ने आरोप लगाया है कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे शराब का सेवन भी करते हैं, इसलिए उनके खून की जांच भी कराई जानी चाहिए।
इस बात को लेकर जदयू ने पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और वो फोटो दिखाई जिसमें तेजस्वी के साथ एक लड़की भी दिख रही है। तस्वीर दिखाने का मकसद साफ है कि तेजस्वी लड़की के साथ रंगरलिया मना रहे हैं। जेडीयू प्रवक्ता संजय सिंह ने दावा किया है फोटो में तेजस्वी एक लड़की के साथ दिख रहे हैं।
वहीं, अपने ऊपर जेडीयू की तरफ से लगाए गए आरोपों के जवाब में तेजस्वी यादव ने कहा है, ‘’नीतीश कुमार की पार्टी के नेता चरित्रहनन की राजनीति कर रहे हैं। शराबबंदी को लेकर हमारे आइना दिखाने के बाद नीतीश कुमार ने हताशा में ये सब किया है। उनके पास भी नीतीश के खिलाफ बहुत कुछ है।’’
तेजस्वी ने आगे कहा, ‘’हम इस नकारात्मक राजनीति का पुरज़ोर विरोध करते हैं। राज्य में घोटाले पर घोटाले हो रहे हैं, इसलिए अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए ये किया जा रहा है। ये फ़ोटो उस समय की है जब मैं राजनीति में नहीं आया था और मैं क्रिकेट खेला करता था। मुझे समझ नहीं आ रहा कि इस तस्वीर में ग़लत क्या है? ये फ़ोटो बहुत पुरानी है।’’
तेजस्वी का कहना है, ‘’इस फ़ोटो में जो महिला है, उसे मैं व्यक्तिगत रूप से नहीं जानता। आईपीएल के मैच के बाद होने वाली पार्टियों में लोग फ़ोटो खिंचवाते थे।’’ कांग्रेस युवराज राहुल गांधी का हवाला देते हुए तेजस्वी ने कहा, ‘’कल एक लड़की ने राहुल गांधी के साथ फ़ोटो खिंचवाई तो क्या उस लड़की का चरित्र ख़राब है?’’
गौरतलब है कि हाल ही में जहरीली शराब कांड से मौत के मामले में आरोपी राकेश सिंह के साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सेल्फी वायरल हुई थी। इसके बाद शराब को लेकर आरजेडी ने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा था।