नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी 20 मैच खेलकर क्रिकेट को अलविदा कहा। नेहरा के लिए अपना विदाई मैच कभी ना भूला पाने वाला है क्योंकि टीम ने उन्हें जीत का तोहफा देकर भेजा। विदाई मैच के बाद नेहरा ने कहा कि वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेेने के बाद अब इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन में भी नहीं खेलेंगें।
IPL के लिए ट्रेनिंग करना मुश्किल
नेहरा ने आईपील ना खेलने की वजह बताते हुए कहा मेरे लिए ये काफी कठिन है कि सुबह जल्दी उठकर सिर्फ आईपीएल में खेलने के लिए ट्रेनिंग करुं। मेरे पूरे करियर के दौरान मेरी 10 या 11 सर्जरी हुई। ये कतई आसान नहीं था लेकिन मैं हमेशा सकारात्मक सोचता हूं। वहीं नेहरा ने अपने विदाई मैच के बारे में भी बात की, उन्होंने कहा कि ‘ दुख तो होगा लेकिन मैं अपने आपको भाग्यशाली मानता हूं कि 19-20 साल के बाद और कई बार चोटिल होने के बावजूद मुझे संन्यास का मौका मिला। अच्छी बात ये थी कि टीम मैनेजमेंट हमेशा चाहती थी कि मैं खेलूं। मुझे खुशी है कि वे अब भी मुझे काफी महत्व देते हैं।
नेहरा का IPL सफर
नेहरा ने आईपीएल के 9 सीजन खेले हैं। उन्होंने आईपीएल डेब्यू 2008 में मुंबई इंडियंस की तरफ से किया। इसके बाद उन्होंने पुणे वॉरियर्स, दिल्ली डेयरडेविल्स, चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद फ्रेंचाइजी के लिए खेला। 2015 में उन्होंने चेन्नई की तरफ से खेलते हुए काफी सुर्खियां बटोरी थीं। उन्होंने 16 मैचों में 22 विकेट निकाले थे। नेहरा ने 88 मैच खेलते हुए हुए 106 विकेट निकाले हैं। जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 10 रन देकर 4 विकेट रहा। वहीं नीलामी में सनराईजर्स हैदराबाद ने उन्हें साल 2016 में साढ़े पांच करोड़ में खरीदा था।