मुंबई- फिल्म पद्मावती, संजय लीला भंसाली का ड्रीम प्रोजेक्ट है और दीपिका पादुकोण को भी इस फिल्म से बहुत कुछ साबित करना है। यही कारण है कि वो इन दिनों इस फिल्म के लिए जी जान से लगी हुई हैं और इस दौरान उनकी जर्नी भी काफ़ी इमोशनल रही है।
हाल ही में मुंबई में फिल्म से जुड़े एक इवेंट में आईं दीपिका ने माना कि पद्मावती उनके लिए एक इमोशनल जर्नी है। उनका मानना है कि ये स्पेशल जर्नी ही। खासतौर से जबसे हमने फिल्म का ट्रेलर लांच किया और जिस तरह के उसके रिस्पॉन्स मिले हैं वह अपने आप में एक बड़ी बात है। दीपिका ने बताया कि दर्शकों की प्रतिक्रिया देख कर सभी इस तरह इमोशनल हो गए थे कि एक दूसरे गले लगाए बिना नहीं रह सके। दीपिका तो अब तक उस फिलिंग से बाहर नहीं निकल पाई है। दीपिका का भंसाली के साथ लंबा नाता रहा है। रामलीला से लेकर पद्मावती तक वो भंसाली के कैम्प की ख़ास रही हैं और शायद इसी कारण इस बैनर के साथ वो पैसे को लेकर कभी भी भी अड़ियल रवैया नहीं अपनाती। पिछले कुछ समय से इस बात को लेकर चर्चा भी हो रही थी कि इस फिल्म के लिए दीपिका ने मोटी रकम ली है। इतनी कि जितनी रणवीर सिंह और शाहिद कपूर को भी नहीं मिली। हालांकि दीपिका ऐसा नहीं मानतीं। कहती हैं कि वो तो पद्मावती के प्रोड्यूसर की तारीफ़ करेंगी जिन्होंने इस प्रोजेक्ट को तलाशा और उसे एक आकार दे रहे हैं। फिल्म के पोस्टर से लेकर बाकी बातों में उन्होंने जितना इन्वेस्ट किया है और उसे जो लुक दिया है, वह शानदार है।
इस बारे में फिल्म को प्रोड्यूस कर रही कंपनी वायकॉम 18 के प्रमुख अजित अंधारे का कहना है कि फिल्म इंडियन सिनेमा का टर्निंग पॉइंट साबित होगी क्योंकि फिल्म में जिस तरह के रीसोर्स का इस्तेमाल किया गया है और बाकी सारी चीजें जिस बड़े लेवल पर की जा रही है, वह अपने आप में अलग हैं। पद्मावती एक दिसंबर को सिनेमाघरों में आएगी।