स्पोर्ट्स

अब आएगा असली मजा, क्या विराट की कप्तानी में इतिहास बदल पाएगी टीम इंडिया

वनडे सीरीज के बाद अब सबकी निगाहें टी20 सीरीज पर टिक गई है। वैसे भारत के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज ज्यादा अहम है। इस सीरीज की अहमियत इसलिए भी बढ़ जाती है क्योंकि भारतीय टीम ने कीवी टीम के खिलाफ अब तक एक भी टी20 मैच नहीं जीता है। विराट की कप्तानी में भारतीय टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है ऐसे में खेल प्रेमियों को इस बात की उम्मीद है कि इस बार इतिहास बदलेगा।

क्यों दबाव हैं भारतीय टीम पर

वनडे सीरीज में भारतीय टीम को काफी करीबी जीत मिली। यानी साफ है कि न्यूजीलैंड की टीम ने भारतीय टीम को लगभग बराबर का टक्कर दिया। अब बारी है टी 20 सीरीज की जिसमें दोनों देशों के बीच तीन मुकाबले खेले जाने हैं। भारतीय टीम पर इस सीरीज में दबाव इसलिए रहेगा क्योंकि इस टीम ने न्यूजीलैंड को अब तक हुए एक भी टी20 मैच में नहीं हराया है। इतिहाल गवाह है कि क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में कीवी टीम भारतीय टीम पर हावी रही है। अब टीम इंडिया की ये कोशिश होगी वो वनडे की तरह से इस सीरीज में भी मेहमान टीम को हराए।

क्या कहते हैं आंकड़े

न्यूजीलैंड का भारत के खिलाफ टी20 मैचों में कमाल का प्रदर्शन रहा है साथ ही आंकड़े भी ये पुख्ता करते हैं कि भारतीय टीम क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में इस टीम के सामने कहीं नहीं ठहरती। दोनों देशों के बीच अब तक कुल 6 टी20 मैच खेले हैं जिसमें से कीवी टीम ने 5 जबकि एक मैच बिना किसी निर्णय के खत्म हुआ था। जाहिर है ये आंकड़े यही कहते हैं कि भारतीय टीम को जीत की कितनी जरूरत है। एक नजर डालते हैं दोनों देशों के बीच हुए मुकाबलों पर।

भारत बनाम न्यूजीलैंड- 16 सितंबर 2007- जोहनसबर्ग- न्यूजीलैंड 10 रन से जीता

भारत बनाम न्यूजीलैंड- 25 फरवरी 2009- क्राइस्टचर्च – न्यूजीलैंड 7 विकेट से जीता

भारत बनाम न्यूजीलैंड- 27 फरवरी 2009- वेलिंगटन- न्यूजीलैंड 5 विकेट से जीता

भारत बनाम न्यूजीलैंड- 8 सितंबर 2012- विशाखापत्तनम- बिना किसी निर्णय के मैच खत्म

भारत बनाम न्यूजीलैंड- 11 सितंबर 2012- चेन्नई- न्यूजीलैंड 1 रन से जीता

भारत बनाम न्यूजीलैंड- 15 मार्च 2016- नागपुर- न्यूजीलैंड 47 रन से जीता

टी20 रैंकिग में दोनों टीमों की स्थिति

दोनों टीमों की टी 20 रैंकिंग की बात करें तो न्यूजीलैंड क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप का बादशाह है। इस वक्त वो क्रिकेट के इस प्रारूप की नंबर टीम है। भारत न्यूजीलैंड के काफी पीछे पांचवें स्थान पर है। वहीं बल्लेबाजों में विराट कोहली इस प्रारूप के नंबर एक बल्लेबाज हैं जबकि न्यूजीलैंड के केन विलियमसन पांचवें नंबर पर हैं। वहीं गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह नंबर दो पर हैं जबकि न्यूजीलैंड के कोई भी गेंदबाज टी20 प्रारूप में टॉप टेन में इस वक्त नहीं है।

विराट की कप्तानी का इम्तिहान

वनडे सीरीज में तो विराट ने कप्तानी की परीक्षा पास कर ली और सीरीज जीत की लय को बरकरार रखा लेकिन अब उनकी कप्तानी का असल इम्तिहान है। दिल्ली में विराट पहली बार टी 20 मैच में कीवी टीम के खिलाफ कप्तान के तौर पर मैदान पर उतरेंगे। इससे पहले हुए मैचों में भारतीय टीम को सिर्फ और सिर्फ हार मिली है ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि विराट किस तरह से भारतीय टीम के इतिहास को बदलने में कामयाब हो पाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *