मुंबई- शाहरुख़ खान को इस बात का अफ़सोस है कि अगर एक वक्त पर उन्होंने एक साथ तीन फिल्में साइन नहीं की होती तो आज वो नई वाली इत्तेफ़ाक में अक्षय खन्ना की जगह होते।
शाहरुख़ खान की कंपनी रेड चिलीज़ ने करण जौहर और बी आर चोपड़ा के परिवार के साथ मिल कर फिल्म इत्तेफ़ाक को प्रोड्यूस किया है। फिल्म से जुड़े एक कार्यक्रम में शाहरुख़ खान ने माना कि उनके नज़र फिल्म के उस रोल पर थी जिसे अक्षय खन्ना ने निभाया है। लेकिन ऐसा नहीं हो सका। शाहरुख़ ने इसका एक कारण बताया कि वो बहुत भी बिज़ी थे। उनके पास डेट की दिक्कत थी। जिस वक्त इस फिल्म की बात चल रही थी उस वक़्त उन्होंने तीन फिल्में साइन कर रखी थीं वर्ना अक्षय का रोल उन्हें इतना पसंद आ गया था कि अगर समय होता तो वो फिल्म जरूर करते। हालांकि शाहरुख़ ने माना कि अब लगता है कि अक्षय ने बहुत बेहतरीन काम किया है। इस मौके पर शाहरुख़ ने बताया कि यश चोपड़ा एक बार एक नाटक देखने गए थे और उसके बाद ही उन्होंने तय किया कि वो इत्तेफ़ाक बनाएंगे , जो राजेश खन्ना के साथ बनी। यश चोपड़ा ने शाहरुख़ को भी इस फिल्म की कहानी सुनाई थी।
इस मौके पर शाहरुख़ खान ने ये भी कहा कि क्लासिक फिल्मों का अपना महत्व होता है लेकिन आज के दौर में ऐसी फिल्मों को बनाया भी जाना चाहिए। शाहरुख़ ने कहा कि उन्होंने दिलीप कुमार की देवदास और अमिताभ बच्चन की डॉन के रीमेक में भी काम किया है लेकिन उन क्लासिक्स का आज भी कोई मुकाबला नहीं है।