मुंबई- सिद्धार्थ मल्होत्रा, सोनाक्षी सिन्हा और अक्षय खन्ना स्टारर फिल्म इत्तेफ़ाक राजेश खन्ना की 1969 में आई फिल्म इत्तेफ़ाक का रीमेक है। सोनाक्षी सिन्हा ने राजेश खन्ना वाली इत्तेफ़ाक को लेकर हाल ही में एक राज़ बताया है।
सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी आने वाली फिल्म इत्तेफ़ाक को लेकर बातचीत के दौरान यह कहा कि 1969 में आई फिल्म इत्तेफ़ाक डैड शत्रुघ्न सिन्हा को पहले अॉफर की गई थी। लेकिन राजेश खन्ना ने यश चोपड़ा की इस फिल्म में लीड रोल किया। इस बारे में ज्यादा बताते हुए सोनाक्षी ने कहा कि, मेरे पापा 1969 वाली इत्तेफ़ाक में काम करने वाले थे। लेकिन अब मैं उसी फिल्म का रीमेक में हूं तो यह मेरे लिए बड़ी बात है। आगे सोनाक्षी ने कहा कि, इत्तेफ़ाक के रीेमेक में काम करना मेरे लिए बहुत बड़ा मौका है। इस फिल्म के माध्यम से उन्हें अच्छी लड़की वाली इमेज को तोड़ने में मदद मिली है। चूंकि इस फिल्म में मेरे दो चेहरे दिखाई देते हैं जिसके कारण मुझे यह रोल अट्रेक्ट करता है। नई इत्तेफ़ाक की कहानी में थोड़े ट्विस्ट हैं। मामला मर्डर और सस्पेंस का है। सिद्धार्थ मल्होत्रा पर हत्या का इल्ज़ाम है और जेल जाने का सस्पेंस भी। फिल्म से शाहरुख़ खान का कनेक्शन है। इस फिल्म को शाहरुख़ खान की कंपनी रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट, करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन और बी आर चोपड़ा ने बनाई है। पिछले दिनों शाहरुख़ खान ने ये साफ़ कर दिया था कि इस फिल्म में उनका ना तो केमियो होगा और ना ही कोई स्पेशल सॉन्ग। इत्तेफ़ाक 3 नवंबर को रिलीज़ हो रही है।
आपको बता दें कि, सिद्धार्थ और सोनाक्षी स्टारर इत्तेफ़ाक -It Happened One Night, साल 1969 में आई यश चोपड़ा की इत्तेफ़ाक का मॉर्डर्न संस्करण है। पुरानी इत्तेफ़ाक में राजेश खन्ना और नंदा का बेहतरीन अभिनय देखने को मिला था। इस फिल्म को यश चोपड़ा ने निर्देशित किया था और उनके बड़े भाई बी आर चोपड़ा ने प्रोड्यूस। राजेश खन्ना की इत्तेफ़ाक भी ओरिजनल कहानी नहीं थी। ये सरिता जोशी के गुजराती नाटक ‘ धुम्मास ‘ की कहानी पर आधारित थी। इत्तेफ़ाक उस समय की बॉलीवुड की चौथी ऐसी फिल्म थी, जिसमें एक भी गाना नहीं था।