नई दिल्ली: आज लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को केंद्र सरकार देशभर में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मना रही है। देश को अखंड एकता के सूत्र में बांधने वाले पहले गृहमंत्री सरदार पटेल की जयंती पर दिल्ली के पटेल चौक पर पीएम नरेंद्र मोदी उन्हें श्रद्धांजिल दी।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी के अलावा, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडु, गृहमंत्री राजनाथ सिंह समेत तमाम नेताओं ने भी सरदार पटेल को याद किया।
इस मौके पर ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया गया। पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखाकर ‘रन फॉर यूनिटी’ का आगाज किया। ‘रन फॉर यूनिटी’ के तहत आयोजित दौड़ दिल्ली के शाहजहां रोड स्थित नेशनल स्टेडियम सी-हेक्सागन से इंडिया गेट के डेढ़ किमी के दायरे में आयोजित की गई। इस मौके पर बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु, महिला क्रिकेटर मिताली राज और हॉकी खिलाड़ी सरदार सिंह मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि “मैं बहुत खुश हूं कि युवा पूरी शिद्दत से रन फॉर यूनिटी में भाग ले रहे हैं।“ पीएम मोदी ने सरदार पटेल को याद करते हुए कहा कि हमें सरदार पटेल के देश के लिए योगदना पर गर्व है। हम सरदार पटेल के योगदान की वजह से हीं हम आजाद हुए। ऐसे में हमें राष्ट्र निर्माण में पटेल जी के अहम् योगदान को भूलना नहीं चाहिए। देश के युवा आज भी सरदार पटेल को याद करते हैं।
उन्होंने कहा कि देश में नई पीढ़ी को सरदार वल्लभभाई पटेल से परिचित नहीं कराया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह बात सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर यहां हुई रन फॉर यूनिटी को रवाना करने से पहले कही। उन्होंने यहां मौजूद 15 हजार से ज्यादा लोगों को एकता की शपथ भी दिलाई। इसके बाद यहां के सरदार पटेल स्टेडियम से रन फॉर यूनिटी दौड़ को रवाना किया। वहीं, देशभर के सभी राज्यों में सरदार पटेल की जयंती के मौके पर कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। केंद्रीय युवा मामलों और खेल मंत्रालय, मानव विकास संसाधन मंत्रालय के सहयोग से देश के 623 जिलों के केंद्रीय और नवोदय विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। रेल मंत्रालय की ओर से 1,500 रेलवे स्टेशनों पर कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल और दिल्ली पुलिस की ओर से राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर मार्च पास्ट का आयोजन किया जाएगा, जबकि भारतीय दूतावासों में भी इस मौके पर सरदार पटेल को श्रद्धांजलि दी जाएगी।