मनोरंजन

श्याम रंगीला मामले पर राजू श्रीवास्तव बोले-प्रधानमंत्री मोदी को पसंद है मिमिक्री

श्याम रंगीला का नाम पिछले कुछ दिनों से चर्चा में हैं। इसके पीछे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। अगर आप नहीं समझे, तो बता दें कि श्याम रंगीला एक स्टैंडअप कॉमेडियन हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मिमिक्री की थी, जिसे स्टार प्लस ने चलाने से मना कर दिया। इस मामले की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा है।

इस चर्चा के बीच कई कलाकारों और कॉमेडियंस ने श्याम रंगीला का समर्थन करते हुए चैनल की आलोचना की है। इसमें एक नाम जाने-माने कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का भी है। राजू का कहना है कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्याम रंगीला की मिमिक्री देखते, तो बहुत खुश होते।

इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में कॉमेडियन और बीजेपी सदस्य राजू श्रीवास्तव ने बताया कि नरेंद्र मोदी खुद भी मिमिक्री देखना पसंद करते हैं। उन्होंने मुझसे कहा था कि अगर आप चाहें, तो मेरी मिमिक्री कर सकते हैं, बस इतना ध्यान रखें कि लोगों का मनोरंजन होना चाहिए। राजू ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी मानते हैं कि मिमिक्री एक कला है। इसे लेकर किसी भी तरह के प्रतिबंध और भेदभाव नहीं होने चाहिए।

राजू श्रीवास्तव का कहना है कि उन्होंने खुद भी कई नेताओं की मिमिक्री की है, लेकिन उन्हें कभी किसी तरह की रोक-टोक का सामना नहीं करना पड़ा। बता दें कि राजू श्रीवास्तव को भी द ग्रेड इंडियन लाफ्टर चैलेंज के जरिये ही लोकप्रियता मिली थी। वह साल 2005 में शुरू इस शो के पहले सीजन में प्रतिभागी थे।

बीते दिनों इस शो का नया सीजन स्टार प्लस पर शुरू हुआ है। इसमें  अक्षय कुमार, ज़ाकिर ख़ान, मल्लिका दुआ, हुसैन दलाल जज हैं। श्याम रंगीला इसमें प्रतिभागी थे। उन्होंने अपने एक्ट में प्रधानमंत्री मोदी की मिमिक्री की थी। उस वक्त उन पर किसी तरह की रोक-टोक नहीं लगाई गई थी। लेकिन शूट के एक महीने बाद उन्हें कहा गया कि उनका ये एक्ट प्रसारित नहीं किया जा सकता है, इसलिए वो कोई दूसरा एक्ट तैयार करें।

इसके बाद उन्होंने राहुल गांधी का एक्ट किया, लेकिन कुछ दिन बाद इसे भी न प्रसारित करने की बात सामने आई। फिर उन्होंने एक और एक्ट तैयार किया, मगर दो ही एपिसोड के बाद वो शो से बाहर हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *