जियो के आने के बाद से ही भारत में सभी कंपनियों के बीच लगातार टैरिफ वार जारी है। इसी बीच टेलीनॉर ने अपने ग्राहकों के लिए कुछ नए ऑफर जारी किए हैं। अगर आप आंध्र प्रदेश और सर्किल में रहते हैं और सस्ते प्लान की तलाश में हैं तो टेलीनॉर का ये ऑफर आपको फायदा पहुंचा सकता है।
टेलीनॉर इंडिया ने 143 रुपये का नया प्लान पेश किया है। इसमें ग्राहकों को लोकल-एसटीडी अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 4G डेटा दिया जाएगा. इसमें ग्राहकों को 2GB 4G डेटा मिलेगा। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। इसके अतिरिक्त कंपनी ने नए ग्राहकों के लिए भी 148 रुपये और 448 रुपये का प्लान लॉन्च किया है।
नए ग्राहकों को 148 रुपये वाले प्लान में 143 रुपये वाले प्लान जैसी ही सुविधा मिलेगी। हालांकि 448 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 84 दिनों तक रोज 1GB डेटा मिलेगा. साथ ही अनलिमिटेड STD और लोकल का फायदा भी मिलेगा।
वोडाफोन ने भी पेश किया किफायती प्लान- वोडाफोन ने एक 496 रुपये वाला प्लान पेश किया है जिसमें 84 दिनों के लिए हर रोज 1GB डेटा दिया जाएगा, साथ ही इसमें किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड STD और लोकल कॉल दिया जाएगा। इतना ही नहीं वोडाफोन के 496 रुपये वाले प्लान में रोमिंग के दौरान फ्री इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल भी मिलेगा। कंपनी ने बताया कि इस प्लान में कॉल में रोज के लिए और हफ्ते के लिए कोई लिमिट भी नहीं तय की जाएगी।
इसी तरह वोडाफोन ने 177 रुपये वाला भी प्लान लॉन्च किया है, इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की है, जिसमें हर दिन 1GB डेटा दिया जाएगा। साथ ही इसमें भी किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल मिलेगा। हालांकि इसमें ग्राहकों को रोमिंग के दौरान फ्री आउटगोइंग और इनकमिंग कॉल की सुविधा नहीं मिलेगी।