पटना (नौबतपुर) . पटना जिले के बिहटा के पुरैनिया गांव में छठ की खुशी उस वक्त मातम में बदल गई जब पोखर से बच्चे का शव निकाला गया। 12 साल का सीवम कुमार अपने ननिहाल छठ के मौके पर आया था। सीवम की मां ने छठ व्रत किया हुआ था। पटना जिले के बिहटा के पुरैनिया में छठ की खुशी उस वक्त मातम में बदल गई जब पोखर से बच्चे का शव निकाला गया।
सीवम के पिता अनिल सिंह ने कहा कि परिवार के सभी लोग छठ पूजा की तैयारी में लगे थे। मेरी पत्नी छठ के लिए प्रसाद बना रही थी। मैं किसी काम से घर से बाहर गया था। इसी बीच सुबह गांव के अन्य बच्चों के साथ सीवन पोखर पर चला गया।
छठ पूजा के लिए पोखर पर घाट बनाने के बाद बच्चे पानी में नहा रहे थे। गांव के बच्चों के साथ सीवम भी पानी में चला गया। किनारे पर कुछ देर नहाने के बाद वह गहरे पानी में चला गया। सीवम तैरना नहीं जानता था, जिसके चलते वह बाहर नहीं आ पाया। घर में सीवम के नहीं होने पर हम लोगों ने उसकी तलाश की। गांव के लोगों ने बताया कि वह पोखर पर गया है। पोखर पर गया तो बेटे की लाश मिली।