पटना: राजद के प्रदेश महासचिव व जहानाबाद के विधायक मुन्द्रिका सिंह यादव का नश्वर शरीर बुधवार को दोपहर बाद पंचतत्व में विलीन हो गया। उनके बड़े पुत्र और पेशे से अधिवक्ता उदय कुमार ने मुखाग्नी दी। पटना के बांस घाट पर हुए उनके अंतिम संस्कार में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा,पूर्व सासंद जगदानंद, राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे, विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, पूर्व मंत्री आलोक मेहता सहित हजारों की संख्या में नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।
राजकीय सम्मान के साथ जब उनका पार्थिव शरीर बांस घाट पहुंचा तो वहां पहले से ही प्रशासन के कई वरीय अधिकारी मौजूद थे। अंत्येष्टि के पूर्व वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने बिगुल पर मातमी धुन बजा और अपने शस्त्र उल्टा कर उनके पार्थिव शरीर को सलामी दी।
इसके पूर्व जहानाबाद से उनका पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए बुधवार को विधानमंडल में लाया गया जहां विधानसभा और विधान परिषद के सदस्यों ने अंतिम दर्शन किये और उनके शव पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
श्रद्धांजलि देने वाले प्रमुख लोगों में पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी, शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा, विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी व पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव सहित दर्जनों की संख्या में विधायक और विधान पार्षद शामिल थे
विधानमंडल के बाद उनका पार्थिव शारीर वीरचंद पटेल पथ स्थित राजद के प्रदेश कार्यालय पहुंचा जहां पूर्व से मौजूद पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव, प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे, पूर्व सांसद जगदानंद, पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्की, पूर्व मंत्री अशोक सिंह, राजद के प्रदेश प्रवक्ता तिरंजन गगन सहित दर्जनों राजद नेताओं और सैकडों कार्यकर्ताओं ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
बता दें कि डेंगू से पीडित जहानाबाद के विधायक सह राजद के महासचिव मुन्द्रिका यादव को सोमवार को अचानक ब्रेन हेमरेज हो गया था मुर्छित अवस्था में उन्हें पटना के पारस अस्पताल में दाखिल कराया गया जहां वे कोमा में चले गए। कोमा की स्थिति में ही मंगलवार को शाम 4 बजे उन्होंने अस्पताल में ही अंतिम सांस ली।