breaking news स्पोर्ट्स

विराट कोहली को दिया जीवनदान कहीं न्‍यूजीलैंड को न पड़ जाए भारी

मुंबई: भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। इस सीरीज के लिए क्रिकेट पंडित भारतीय टीम को अपना फेवरेट मान रहे हैं। भारतीय टीम का पलड़ा न्यूजीलैंड के खिलाफ भारी रहने की उम्मीद जानकार इसलिए भी मान रहे हैं, क्योंकि इस टीम ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका जैसी टीम के खिलाफ लगातार मैचों में एकतरफा जीत हासिल की है। भारत ने श्रीलंका को जहां 5-0 से तो वहीं ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से हराया। इस सीरीज में भारत का पलड़ा भारी होने का एक कारण और भी है और वो है घरेलू पिचों का एडवांटेज मिलना। अभी हाल ही में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने भी माना कि घरेलू मैदान पर भारत की टीम दुनिया में सबसे खतरनाक है। 22  ओवर के बाद भारतीय टीम का स्‍कोर तीन विकेट खोकर 104 रन है। शिखर धवन (9), रोहित शर्मा (20) और केदार जाधव (12) आउट होने वाले बल्‍लेबाज हैं। विराट कोहली 37 और दिनेश कार्तिक 20  रन बनाकर क्रीज पर हैं।

टीम इंडिया की पारी के दौरान न्‍यूजीलैंड का पहला ओवर टिम साउदी ने किया जिसमें तीसरी ही गेंद पर शिखर धवन ने चौका लगाया। ओवर में 8 रन बने। दूसरे ओवर में 4 और तीसरे ओवर में भी इतने ही रन बने। पारी के चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर शिखर धवन (9 रन, 12 गेंद, एक चौका) आउट हो गए। उन्‍हें ट्रेंट बोल्‍ट ने लाथम से कैच कराया। चौथा ओवर मेडन रहने के बाद पारी के 5वें ओवर में रोहित शर्मा ने आक्रामक रुख अख्तियार करते हुए साउदी को लगातार दो छक्‍के जड़ दिए। पारी के छठे ओवर में बोल्‍ट फिर न्‍यूजीलैंड के लिए कामयाबी लेकर आए जब उन्‍होंने रोहित शर्मा (20 रन, 18 गेंद, दो छक्‍के) को बोल्‍ड कर दिया। दो विकेट जल्‍द गिरने से भारतीय टीम की रन गति में गिरावट आ गई। 10 ओवर में टीम का स्‍कोर दो विकेट पर 37 रन था। 15 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्‍कोर दो विकेट पर 67 रन था। टीम इंडिया का तीसरा विकेट 16वें ओवर में केदार जाधव (12 रन, 25 गेंद, एक चौका) के रूप में गिरा, जिन्‍हें स्पिनर मिचेल सेंटनर ने अपनी ही गेंद पर कैच किया। पारी के 19वें ओवर में विराट को उस समय जीवनदान मिला जब ग्रैंडहोम की गेंद पर सेंटनर ने आसान सा कैच पटका दिया। विराट उस समय 29 रन पर थे। 20 ओवर के बाद टीम का स्‍कोर तीन विकेट पर 93 रन था।
विकेट पतन : 16-1 (धवन, 3.2), 29-2 (रोहित, 5.4), 71-3 (जाधव, 15.2)

भारतीय गेंदबाज भी प्रदर्शन करने में पीछे नहीं हैं। बात करें तेज गेंदबाजी की तो भुवनेश्वर कुमार और बुमराह नई गेंद के साथ शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं, स्पिनर्स कुलदीप और चहल की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में जो धमाल मचाया, वो किसी से छिपा नहीं है। हाल ही में जारी आईसीसी की वनडे टीमों की रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को पीछे धकेलते हुए पहला स्थान हासिल कर लिया। इस रैंकिंग में दोनों टीमों के अंक बराबर हैं, लेकिन दशमलव अंक के आधार पर दक्षिण अफ्रीका पहले स्थान पर है। दिनेश कार्तिक को भी इस सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है और युवा खिलाड़ी पांड्या भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ इंडिया-ए टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने वाले शार्दुल ठाकुर ने भी इस सीरीज के लिए भारतीय टीम में अपनी जगह बनाई। हालांकि, सभी की नजर अपनी मजबूत कलाई से बल्लेबाजों के छक्के छुड़ाने वाले भारतीय गेंदबाजों युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव पर होगी। इन दोनों ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों के लिए मैदान पर टिके रहना मुश्किल कर दिया था। अच्छी फॉर्म में चल रहे चहल और कुलदीप निश्चित तौर पर न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों के लिए भी मुश्किल खड़ी कर सकते हैं।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं..
भारत: विराट कोहली (कप्‍तान),  शिखर धवन, रोहित शर्मा, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, एमएस धोनी, हार्दिक पंड्या, भुवनेश्‍वर कुमार, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल।
न्‍यूजीलैंड: केन विलियमसन  (कप्‍तान), मार्टिन गुप्टिल, कोलिन मुनरो, रॉस टेलर, टॉम लाथम, हेनरी निकोलस, कोलिन डि ग्रैंडहोम, मिचेल सेंटनर, एडम मिल्‍ने, टिम साउदी और ट्रेंट बोल्‍ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *