मेरठ की किठौर विधानसभा सीट को नगर पंचायत का दर्जा दिलाने के लिए लड़ रहे उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खां एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर बरसे। शुक्रवार रात किठौर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए आजम ने कहा कि जिनके पास सिर्फ धर्म होता है वो राज नहीं कर सकते, जिनके पास राजधर्म होता है, राज वही करते हैं। राजधर्म का मतलब है जियो और जीने दो। खुश रहो और रहने दो। बीजेपी विधायक संगीत सोम के ताज महल पर दिए गए बयान पर आजम ने पलटवार करते हुए कहा कि जो मीट का कारोबार करता है, वो ताजमहल को गाली देता है। आजम ने कहा कि गुलामी की सारी निशानियां मिटा देनी चाहिये।
‘झगड़ा होता है, तो ताजमहल की जरूरत नहीं’
उन्होंने कहा कि आज ताजमहल को लेकर पूरी दुनिया में चर्चा है कि कैसे लोग है कि जो मोहब्बत की निशानी को मिटाना चाहते हैं। आजम ने कहा कि ये लोग मोहब्बत क्या जानें। मोहब्बत की होती तो ब्याह किया होता। ताजमहल के नाम से अगर हिन्दू -मुस्लिम झगड़ा होता है तो ऐसे ताजमहल की कोई जरूरत नहीं है। बीजेपी ने जिस तरह से पिछला चुनाव मशीनों से जीता उसी तरह से फिर बीजेपी चुनाव जीत सकती है।
‘ताजमहल गिराकर 2019 का चुनाव जीत जाएगी बीजेपी’
आजम ने कहा कि बीजेपी अगर ताजमहल गिरा देगी तो 2019 का चुनाव भी जीत जायेगी और योगी सरकार ताजमहल गिराए मैं उनके साथ चलूंगा। जिसके अपने बीवी बच्चे नहीं होते, वो प्यार का अर्थ क्या जानेगा।
‘लखनऊ से काम नहीं चल रहा, दिल्ली की गद्दी चाहिए’
‘सेल्फी से मौतों के लिए देश के बादशाह जिम्मेदार’
मोदी पर मंच से निशाना साधते हुए आजम ने कहा कि देश में सेल्फी से हो रही मौतों के लिए देश के बादशाह जिम्मेदार हैं। आजम ने कहा कि सेल्फी कि वजह से देश में रोज साढ़े तीन हजार लोगों की मौत होती है।
‘दीवाली की तरह ईद भी मनाएं छोटे बादशाह’
आजम खां ने योगी के अयोध्या में दीवाली मनाने पर तंज कसते हुए कहा कि छोटे बादशाह ने जिस तरह से भव्य दीवाली मनाई है उसी तरह से ईद, क्रिसमस और अन्य धर्मों के त्यौहार भी योगी को मनाना चाहिये।