breaking news चुनाव देश राजनीति राज्य की खबरें

PM मोदी ने कांग्रेस को विकास के नाम पर चुनाव लड़ने की दी चुनौती

गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान भले ही ना हुआ हो, लेकिन इसकी सरगर्मियां लगातार बढ़ती जा रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर गुजरात दौरे पर गांधीनगर पहुंचे। पीएम मोदी ‘गुजरात गौरव यात्रा’ के समापन के मौके पर आयोजित ‘गुजरात गौरव महासम्मेलन’ को संबोधित किया। बीजेपी ने पाटीदारों को साधने के लिए गुजरात गौरव यात्रा निकाली थी, अब इसके समापन के जरिये वह अपनी ताकत दिखाना चाहेगी। जनसभा में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद हैं।

PM मोदी बोले आज BJP का ध्वज देश में चहुंओर फैला हुआ है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के गांधीनगर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि लोग आपकी ताकत जानते हैं कि नहीं मुझे नहीं पता, लेकिन मैं भाजपा के हर सिपाही के सामर्थ्य को भली-भांती जानता हूं। उस सामर्थ्य को समझता हूं और संकट की हर घड़ी में गुजरात बीजेपी के छोटे-छोटे से सिपाही ने आपातकाल में कैसे-कैसे संकट झेले हैं, कैसे-कैसे जुल्म सहे हैं। सत्याग्रह के जमाने में संघ के लोगों ने कैसे-कैसे संघर्ष किए हैं। आज बीजेपी का विजय ध्वज चहुंओर फैला है। लोकतंत्र के पर्व में चुनाव यज्ञ होता है। कांग्रेस ने मुझे जेल भेजने के लिए पहले अमित शाह को जेल भेजा, आज सच आपके सामने है।  पुराने लटके पड़े प्रोजेक्ट ढूंढ़-ढूंढ कर निकालता हूं। जानकर आप आश्चर्य करेंगे कि मंत्रियों ने उद्घाटन कर दिया है, लेकिन परियोजनाएं लटकी पड़ी थीं। 12 लाख करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट लटके पड़े थे, जिन्हें मैंन शुरू करवाया। मैं लंबे समय से इंतजार कर रहा था कांग्रेस विकास के नाम पर चुनाव लड़े। कांग्रेस ने विकास के मुद्दे पर कभी चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं दिखाई।

पंडित नेहरू जब भी गुजरात ज्योति संघ के कार्यक्रम में आते थे, उनके मुंह से बार-बार जनसंघ निकल जाता था। इन्होंने गुजरात को नफरत की, जनसंघ को नफरत की। कभी हमें गांधी का हत्यारा कहा, कभी शहर की पार्टी कह दी। उन्होंने हमें दलित विरोधी कहा, आज सबसे ज्यादा दलित सासंद बीजेपी के हैं। उन्होंने हमें किसान विरोधी कहा, आज संसद में सबसे ज्यादा ओबीसी सांसद बीजेपी के हैं। कौन कहता है गांव के लोगों को सड़क नहीं चाहिए, कौन कहता है गरीबों के बच्चों को शिक्षा नहीं चाहिए। ये कांग्रेस पार्टी जमानती पार्टी है। मैं आज फिर चुनौती देता हूं, बीजेपी चुनौती देती है, आओ विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ो।

अब गुजराती में बोल रहे हैं PM मोदी जीएसटी का फैसला बीजेपी ने अकेले नहीं किया बल्कि सभी राज्यों की सत्तारूढ़ दलों ने किया, कांग्रेस भी उसमें शामिल थी। इसलिए जीएसटी के नाम पर विपक्षी पार्टियों ने झूठा प्रचार  कर रही हैं। जीएसटी में अगर कोई खामी है, तो यह सरकार जनता की सरकार है और वह उस खामी को दूर करने का प्रयत्न करेगी हम 8 नवंबर को ब्लैक मनी मुक्त दिवस मना रहे है और वे ब्लैक मनी दिवस मना रहे हैं। 2 लाख 10 हजार शेल कंपनियों पर ताला लगा दिया। मैं अभी फिर से आपके बीच आ रहा हूं, एक नए प्रोजेक्ट के लिए। घोघा-दाहेज रोरो फेरी सर्विस प्रोजेक्ट के  लिए 22 तारीख को फिर आ रहा हूं। आनंदीबेन, विजयभाई दोनों को बधाई देता हूं, मेरे इस सपने को साकार करने के लिए मेरे सौराष्ट्रवासी जो दक्षिण गुजरात में रहते हैं, कार सहित फेरी में बैठेंगे और एक घंटे में भावनगर पहुंच जाएंगे। इस प्रोजेक्ट के लिए मैं बेहद उत्साहित हूं, और उसके लिए दिवाली के बाद मैं एकबार  फिर आपके बीच आने वाला हूं।संबोधन को विराम देते हुए पीएम मोदी ने गुजरातवासियों को दिवाली की बधाई दी और ‘हूं विकास छो’ के नारे लगवाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *