इंदौर: रणजी ट्रॉफी मुकाबले में विकेटकीपर बल्लेबाज नमन ओझा के करियर के 21वें शतक की मदद से मध्यप्रदेश की टीम गत उपविजेता मुंबई के खिलाफ 409 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाने में सफल हो गई। नमन ने 180 रन की बेहतरीन पारी खेली। जवाब में मुंबई ने सलामी बल्लेबाज जय बिष्टा की नाबाद अर्धशतकीय पारी से अच्छी शुरुआत करके रणजी ट्राफी ग्रुप सी क्रिकेट मैच के दूसरे दिन दोनों टीमों का पलड़ा बराबरी पर रखा।
सुबह अपनी पारी 99 रन से आगे बढ़ाने वाले ओझा ने 180 रन बनाए। उन्होंने अपनी 410 गेंद का सामना किया और निचले क्रम में उन्हें अंकित शर्मा (67) अंकुश कुशवाह (34) और मिहिर हिरवानी (31) का अच्छा साथ मिला। इससे मध्यप्रदेश अपनी पहली पारी में 409 रन बनाने में सफल रहा। मुंबई की तरफ से आकाश परकार ने 70 रन देकर चार विकेट लिए।
मुंबई ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी पहली पारी में एक विकेट पर 130 रन बनाए हैं और वह मध्यप्रदेश से 279 रन पीछे है। अखिल हेरवादकर (17) जल्दी आउट हो गये लेकिन बिष्टा अभी 89 रन बनाकर खेल रहे हैं। उनके साथ दूसरे छोर पर सिद्धेष लाड हैं जिन्होंने 22 रन बनाए हैं।