मनोरंजन

ऐश्वर्या बच्चन सहित कई विवादों से जुड़े Harvey Weinstein ऑस्कर से निष्कासित

मुंबई- ऑस्कर पुरस्कार देने वाली अकैडमी ऑफ़ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज़ ने पिछले तीन दशक से यौन शोषण के कई मामलों में शामिल होने के आरोपी हॉलीवुड के फ़ेमस प्रोड्यूसर हार्वी वाइंस्टीन को संगठन की सदस्यता से निष्कासित कर दिया है।

समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया है कि हार्वी के खिलाफ़ रेप और यौन शोषण के लगे आरोपों का ख़ुलासा होने के बाद अकादमी की 54 सदस्यीय समिति ने तल्काल प्रभाव से उन्हें हटा दिया गया है। संस्था ने अपने बयान में कहा है कि उनका यह कदम लोगों को यह सन्देश देने के लिए है कि हमारी इंडस्ट्री में काम की जगह और उससे जुड़े लोगों के साथ यौन उत्पीड़न जैसी हरकतों की कोई जगह नहीं है। हालांकि हार्वी ने उन पर लगे आरोपों को गलत बताया है। अकादमी से किसी को निलंबित करने का यह दूसरी घटना है। साल 2004 में अभिनेता कार्मिन करिडी को फिल्मों स्कैनर कॉपीज़ को दूसरों के साथ बांटने का दोषी पाए जाने पर निलंबित किया गया था। गौरतलब है कि हार्वी वाइंस्टीन को पिछले दिन बाफ़्टा ने भी अपने यहां से निलंबित किया था। अभिनेत्री एंजेलिना जोली, कारा डेलेविंग्ने और ग्वैनेथ पैल्ट्रो सहित कई महिलाओं ने हार्वी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है।

पिछले दिन तब बड़ी सनसनी फैल गई जब ऐश्वर्या राय बच्चन  की पूर्व मैनेजर होने का दावा करने वाली सिमोन शेफील्ड ने कहा कि हार्वी ने एक बार ऐश से अकेले मिलने की काफ़ी कोशिश की थी लेकिन उन्होंने साफ़ मना कर दिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *