पटना/जहानाबाद पश्न पत्र आउट होने की खबरों बीच सिपाही बहाली की लिखित परीक्षा शुरु हो गयी है। शनिवार को एसटीएफ व जहानाबाद पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में 13 संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया गया था। इसके बाद से ये अाशंका व्यक्त की जा रही है कि रविवार को होने वाली सिपाही बहाली की लिखित परीक्षा का प्रश्न पत्र आउट हो गया है। राज्यभर में 1300 केंद्रों पर 2 पालियों में परीक्षा…
बिहार पुलिस में 9900 सिपाहियों की बहाली को लेकर लिखित परीक्षा रविवार को शुरु हो गयी। इसमें करीब 11 लाख अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। लिखित परीक्षा के लिए राज्यभर में 13 सौ से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। रविवार यानी 15 अक्टूबर को दो-दो घंटे की दो पालियों में परीक्षा हो रही है। पहली पाली सुबह 10 से 12 बजे तक फिर दूसरी पारी 2 बजे से 4 बजे तक होगी। इसके बाद 22 अक्टूबर को तीसरी पाली की परीक्षा 10 से 12 बजे तक होगी।
12 लोगों हिरासत में लेकर हो रही है पूछताछ
गुप्त इनपुट के आधार पर शनिवार को हरकत में आई संयुक्त टीम ने जहानाबाद से एक युवक को हिरासत में लिया था। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर मखदुमपुर स्टेशन से एक दर्जन युवकों को कथित प्रश्न पत्र के साथ पकड़ा है। इनमें कुछ स्थानीय जबकि कुछ बाहरी युवक बताए जा रहे हैं। पकड़े गए युवकों से गुप्त ठिकाने पर पूछताछ की जा रही है। पकड़े गए अधिकांश युवक सिपाही बहाली परीक्षा के अभ्यर्थी बताए जा रहे हैं। एडीजी मुख्यालय एसके सिंघल ने बताया कि ‘शक के आधार पर संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। प्रश्न पत्र आउट होने को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है। जांच के बाद ही पूरी सच्चाई का पता चलेगा।
गुप्त इनपुट के आधार पर शनिवार को हरकत में आई संयुक्त टीम ने जहानाबाद से एक युवक को हिरासत में लिया था। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर मखदुमपुर स्टेशन से एक दर्जन युवकों को कथित प्रश्न पत्र के साथ पकड़ा है। इनमें कुछ स्थानीय जबकि कुछ बाहरी युवक बताए जा रहे हैं। पकड़े गए युवकों से गुप्त ठिकाने पर पूछताछ की जा रही है। पकड़े गए अधिकांश युवक सिपाही बहाली परीक्षा के अभ्यर्थी बताए जा रहे हैं। एडीजी मुख्यालय एसके सिंघल ने बताया कि ‘शक के आधार पर संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। प्रश्न पत्र आउट होने को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है। जांच के बाद ही पूरी सच्चाई का पता चलेगा।