मुंबई- सेंसर बोर्ड ने इस दिवाली के मौके पर रिलीज़ हो रही गोलमाल अगेन और सीक्रेट सुपरस्टार को यू/ए सर्टिफिकेट के साथ पास कर दिया है। दोनों फिल्मों में मामूली कट्स दिए गए हैं।
आमिर खान प्रोडक्शन की फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार 19 अक्टूबर को और रोहित शेट्टी के डायरेक्शन वाली गोलमाल अगेन 20 अक्टूबर को रिलीज़ हो रही है। सेंसर बोर्ड ने दोनों फिल्में देख ली और यू/ए सर्टिफिकेट के साथ पास कर दिया। सूत्रों के मुताबिक गोलमाल के दौरान इस फिल्म के सुपरनेचुरल सब्जेक्ट पर चर्चा हुई। सेंसर बोर्ड को आमिर खान की सीक्रेट सुपरस्टार में भी कोई ख़राबी मिली और इस फिल्म को भी यू/ए सर्टिफिकेट दिया गया। सेंसर ने इस तारे ज़मीन पर की तरह इमोशन भरपूर बताया है। सीक्रेट सुपरस्टार , एक ऐसी लड़की की कहानी है जो संगीत की दुनिया में अपना नाम कमाना चाहती है लेकिन उसे तमाम बाधाओं का सामना करना पड़ता है। इस फिल्म का निर्देशन आमिर खान के पूर्व बिज़नेस मैनेजर अद्वैत चन्दन ने किया है। आमिर खान ने इस फिल्म में छोटा सा रोल किया है।
उधर रोहित शेट्टी की गोलमाल सीरीज़ का चौथा भाग यानि गोलमाल अगेन इसी दिवाली को आमिर खान की फिल्म को टक्कर देगी। फिल्म में अजय देवगन , अरशद वारसी , तुषार कपूर , कुणाल खेमू और श्रेयस तलपड़े की गैंग के साथ इस बार परिणीति चोपड़ा, तब्बू , प्रकाश राज और नील नितिन मुकेश जैसे नए कलाकार भी जुड़ गए हैं।