दुनिया देश स्पोर्ट्स

स्‍टीव वॉ बोले, ‘बेन स्‍टोक्‍स यदि ऑस्‍ट्रेलिया टीम में होते तो उन्‍हें तुरंत बाहर कर दिया जाता’

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के दिग्‍गज बल्‍लेबाज और पूर्व कप्‍तान स्टीव वॉ का मानना है कि हरफनमौला बेन स्‍टोक्‍स का एशेज सीरीज में नहीं होना इंग्‍लैंड के लिए भारी पड़ सकता है। उन्‍होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि स्‍टोक्‍स के बिना इंग्‍लैंड की टीम उतनी खतरनाक साबित होगी जितनी कि उनकी मौजूदगी में होती। हालांकि स्‍टीव यह कहने से भी नहीं चूके कि अनुशासनात्‍मक कार्रवाई के चलते इंग्‍लैंड टीम से बाहर किए गए बेन यदि ऑस्ट्रेलियाई टीम में होता तो उन्‍हें तुरंत बाहर कर दिया जाता। उन्‍होंने स्‍टोक्‍स को एशेज में भाग लेने से बैन किए जाने की पैरवी की।

गौरतलब है कि इंग्लैंड के बेन स्‍टोक्‍स को पिछले महीने एक नाइटक्लब के बाहर मारपीट के दौरान एक व्यक्ति को शरीरिक चोट पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। बोर्ड ने उन्हें अगले आदेश तक अंतरराष्ट्रीय मैचों से बाहर कर दिया है। स्टोक्‍स को एशेज के लिए चुनी गई टीम में रखा गया है लेकिन 28 अक्तूबर को वह टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया रवाना नहीं होंगे। हालांकि मामले में उनके शामिल रहने पर कोई अंतिम निर्णय नहीं हुआ है। यह भी आशंका है कि व्‍यवहार पर सख्‍त रुख अपनाते हुए उन्‍हें एशेज की इंग्‍लैंड टीम से बाहर रखा जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *