कारोबार

भारत को हराने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम बस पर हमला, दो संदिग्ध गिरफ्तार

नई दिल्ली, जेएनएन। गुवाहाटी में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को मात देकर मौजूदा सीरीज़ में 1-1 की बराबरी कर ली है। भारतीय टीम को 8 विकेट से मात देने के बाद जब ऑस्ट्रेलियाई टीम वापस होटल लौट रही थी तो भारत की हार से निराश फैंस ने कंगारुओं की टीम बस पर पत्थर से हमला कर दिया।

ऑस्ट्रेलियाई टीम के ओपनर एरोन फिंच ने अपने ट्विटर अकाउंट पर बस की टूटी खिड़की की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा है कि, ‘वापस होटल जाते हुए टीम बस की खिड़की पर पत्थर फेंका जाना काफी डरा देने वाला अनुभव है’। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, असम पुलिस ने इस मामले में दो संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने इस घटना का तुंरत संज्ञान लिया और असम के मुख्यमंत्री से बात की। इसके बाद राठौड़ ने ट्वीट किया कि, ‘गुवाहाटी में पत्थरबाजी की घटना सुरक्षा व्यवस्था में चूक नहीं है। ऑस्ट्रेलियाई टीम और फीफा उनसे संतुष्ट हैं। भारत एक सम्मानजनक मेजबान है।’ राठौड़ ने बताया कि उन्होंने इस बारे में असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल से बात की है। उन्होंने कहा कि एथलीट्स और टीम की निजी सुरक्षा हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण है।

ऑस्ट्रेलियाई ओपनर और टी-20 टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर ने अपने साथी खिलाड़ी एरोन फिंच के ट्वीट को रिट्वीट किया और धुरंधर बल्लेबाज़ ग्ले‍न मैक्सवेल ने इस पोस्ट को लाइक किया। आपको बता दें कि भारत में इस तरह से मेहमान टीम पर हमला होने का ये पहला मामला है। हालांकि टीम इंडिया की हार पर फैंस का निराश होना जायज है पर विदेशी खिलाड़ियों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश किसी भी तरह से ठीक नहीं है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *