breaking news कारोबार दुनिया देश

डव के नए नस्लभेदी विज्ञापन कैंपेन पर विवाद

वॉशिंगटनः  कॉस्मैटिक्स  ब्रांड डव के एक नए विज्ञापन कैंपेन पर विवाद शुरू हो गया है। डव ने एक साथ ऐसी कई तस्वीरें लॉन्च की थीं, जो सीधे तौर पर नस्लभेदी थी। इसमें दिखाया गया है कि एक अश्वेत महिला बाथरूम में है और उसके बगल में एक बॉडी वॉश रखा हआ है। महिला अपनी ब्राउन (भूरी रंग की) टीशर्ट उतारती है और उसके बाद अगली तस्वीर में एक श्वेत महिला मुस्कुराती हुई दिखाई देती है। इस नए विज्ञापन के जारी होते ही नस्लभेदी होने के आरोप में कंपनी के खिलाफ विरोध शुरू हो गया। इसे देखते हुए डव कंपनी ने ट्विटर और फेसबुक पर पोस्ट करके माफी मांगी है। मगर, ये नहीं बताया कि इस तरह का नस्लभेदी कैंपेन क्यों चलाया गया।

 वॉशिंग्टन पोस्ट ने भी इस बारे में सवाल उठाए हैं, जिनका जवाब डव या उससे जुड़ी हुई किसी कंपनी की तरफ से नहीं दिया गया है। किसी साबुन के इस्तेमाल के बाद अश्वेत महिला का गोरा हो जाना एक नस्ल भेदी संदेश देता है। इससे ऐसा लगता है कि अश्वेत होना और गंदा होना एक जैसा है। सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा कि साबुन के विज्ञापन में नस्लवाद साफ झलक रहा है। यह एक अश्वेत महिला को श्वेत महिला में बदलते हए दिखा रहा है। कई लोगों ने डव की इस कल्पना की आलोचना करते हुए कहा कि डव को लगता है कि काली त्वचा गंदी है और सफेद त्वचा साफ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *