breaking news दुनिया देश

सिक्‍किम में नाथू-ला बार्डर पहुंचीं रक्षामंत्री

सिक्‍किम । देश की रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को नाथू-ला का दौरा किया। वहां उन्‍होंने चीनी सैनिकों से बातचीत की। चीन-भारत सीमा के दौरे के दौरान रक्षामंत्री ने हाथ जोड़कर शनिवार को चीनी जवानों को नमस्‍ते कह अभिवादन तो किया ही साथ ही भारतीय अभिवादन ‘नमस्‍ते’ का अर्थ पूछ डाला। उन्‍होंने पूछा, ‘क्‍या आप नमस्‍ते का अर्थ जानते हैं।’ जब वहां मौजूद एक भारतीय जवान ने जवाब देना चाहा तो रक्षामंत्री ने उसे रुकने को कहा। चीनी सैन्‍य अधिकारी ने करीब करीब सही अर्थ निकाल लिया और बताया- ‘Nice to meet you’। इसके बाद सीतारमण ने पूछा नमस्‍ते को चीनी भाषा में क्‍या कहेंगे तब जवान ने बताया, ‘नि हाओ’।

इसके बाद मंत्री ने चीनी ऑफिसर की उसके इंग्‍लिश भाषा के ज्ञान पर तारीफ की। डोकलाम से करीब 10 किमी दूर चुंबी वैली में पीपुल्‍स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) द्वारा सड़क निर्माण कार्य के शुरु किए जाने संबंधित खबरों के बाद रक्षामंत्री का यह दौरा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *