लास वेगास (रायटर)। हमले के पांच दिन बाद भी अमेरिकी पुलिस लास वेगास में हुई सबसे भीषण फायरिंग की घटना के उद्देश्य तक पहुंच पाने में नाकाम है। इस घटना में 58 लोग मारे गए थे जबकि 500 से ज्यादा घायल हुए थे। दस मिनट तक फायरिंग करने के बाद 64 वर्षीय करोड़पति हमलावर स्टीफन पैडक ने खुद को गोली मार ली थी। अभी तक की स्टीफन की पृष्ठभूमि की जांच में पुलिस को सब कुछ सामान्य मिला है। यह जानकारी जरूर मिली कि स्टीफन कई दशकों से हथियार इकट्ठे कर रहा था लेकिन बेरोक-टोक हथियारों की बिक्री वाले अमेरिका में यह कोई बहुत असामान्य बात नहीं है। पुलिस ने अब जन सामान्य से अपील की है कि स्टीफन या घटना के बारे में उसके पास कोई मामूली जानकारी भी हो तो वह मुहैया कराए।
आतंकी संगठन आइएस ने स्टीफन को अपना कार्यकर्ता बताते हुए हमले की जिम्मेदारी ली थी लेकिन पुलिस को जांच में इसका कोई सुबूत नहीं मिला। स्टीफन की गर्लफ्रेंड मैरीलो डैनिली को फिलीपींस से बुलाकर पुलिस और एफबीआइ ने पूछताछ की लेकिन उसका भी कोई नतीजा नहीं निकला। क्लार्क काउंटी के अंडर शेरिफ केविन मैकमेहिल ने बताया है कि एक हजार से ज्यादा बिंदुओं पर जांच करने के बाद भी पुलिस दर्दनाक घटना के कारण तक नहीं पहुंच पाई है। रविवार रात म्यूजिक कंसर्ट पर हमले के दौरान एक और बड़ी घटना होने से बच गई थी। जांच में पता चला है कि स्टीफन द्वारा चलाई गयी दो गोलियां नजदीक स्थित एयरपोर्ट के जेट फ्यूल के टैंक तक पहुंच गई थीं। यह बड़े आकार का ईंधन का टैंक था, अगर गोली ने इसे नुकसान पहुंचाती तो बड़ा हादसा हो सकता था।
होटल की 32 वीं मंजिल पर स्थित अपने कमरे से हमले को अंजाम देने के बाद खुदकुशी से पहले स्टीफन ने कोई संदेश नहीं छोड़ा। इससे यह पता लगाना मुश्किल हो रहा है कि उसने हमले को क्यों अंजाम दिया। दशकों से एक जैसा जीवन जी रहे स्टीफन के साथ ऐसा कुछ नहीं हुआ था जो वह प्रतिक्रिया में कोई कदम उठाता।