ख़बर स्पोर्ट्स

बीसीसीआइ से बचकर पैर पसार रहा है आइजेपीएल, क्या होगा दोनों में टकराव?

फिर से छोटे शहरों के क्रिकेटरों को मिलेगा अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका…

नई दिल्ली- दुबई के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में पिछले माह आयोजित हुए इंडियन जूनियर प्रीमियर लीग (आइजेपीएल) टैलेंट हंट का दूसरा संस्करण भारतीय स्कूल खेल संघ के सहयोग से आयोजित करने की योजना है और इसको लेकर बातचीत आगे बढ़ रही है।

आइजेपीएल के मालिक दिनेश कपूर ने गुरुवार को कहा कि दुबई में आयोजित हुए पहला संस्करण उम्मीद से बेहतर गया। इसमें बहुत सारी प्रतिभाएं उभरकर आईं। इससे साबित हुआ कि दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरू जैसे मेट्रो सिटी में नहीं छोटे शहरों में भी प्रतिभाओं की भरमार है।

इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पंजाब, देहरादून, राजस्थान और रांची की टीमें पहुंचीं। उन्होंने कहा कि अगले साल इसका दूसरा संस्करण आयोजित होगा। यह दुबई में होगा या भारत में यह अभी तय नहीं है। उन्होंने कहा कि इस भारतीय स्कूल खेल संघ (एसजीएफआइ) ने हमें अपने कोच और सहयोगी स्टाफ मुहैया कराए थे। उनके महासचिव राजेश मिश्र और क्रिकेट के निदेशक प्रदीप मिश्र दुबई में टूर्नामेंट को देखने भी आए थे।

उन्होंने अपनी रिपोर्ट में इस टूर्नामेंट की तारीफ भी की है। अगले सत्र में हम उनके साथ इसे आयोजित करने में विचार कर रहे हैं। अगर हम दोनों के बीच करार होता है तो वह 2018 टैलेंट हंट के लिए होने वाले ट्रॉयल के लिए अपने मैदान, सर्वश्रेष्ठ कोच और अन्य सुविधाएं मुहैया कराएंगे। उन्होंने हर तरीके से मदद का वादा किया है। वह आइजेपीएल को विश्व स्तर पर अच्छी लीग के तौर पर स्थापित करना चाहते हैं।

हम देश के हर भाग में इसे ले जाना चाहते हैं जिससे ज्यादा से ज्यादा बच्चे इसके भागीदार बनें। बीसीसीआइ के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं एक ही बात कहना चाहूंगा कि वह क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था है। हमारा उनसे मुकाबला नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *