breaking news ख़बर देश बड़ी ख़बरें बिहार

शराब पर रोक नहीं लगी तो 25 वर्षाें में समाज हो जायेगा तबाह: पीएम

शराब के मसले पर गुरुवार को पीएम नरेन्द्र मोदी ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार के विचारों का समर्थन किया है। पीएम ने युवा पीढ़ी में शराब पीने की बढ़ती समस्या पर चिंता जताई और कहा कि यदि इस बुराई को नहीं रोका गया तो अगले 25 साल में समाज तबाह हो जाएगा। पीएम मोदी मां उमियाधाम आश्रम के उद्घाटन के अवसर पर वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए हरिद्वार में सामाजिक-धार्मिक संगठन उमिया संस्थान से जुड़े लोगों को संबोधित कर रहे थे। विदित हो कि पिछले अप्रैल 2016 से बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है।

सीएम नीतीश कुमार इस नीति को पूरे देश में लागू करने की मांग कई बार कर चुके हैं। सामाजिक उद्देश्यों के लिए काम करने पर संस्थान की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि यह युवा पीढ़ी में शराब पीने की समस्या से लड़ने और स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण के बारे में जागरुकता लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। प्रधानमंत्री ने संस्थान से कहा कि वह श्रद्धालुओं को पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित करने के साथ ही युवा पीढ़ी को शराब के चंगुल से बचाए। उन्होंने कहा कि मैं आपके साथ यह चिंता प्रधानमंत्री के रूप में नहीं, बल्कि एक ऐसे व्यक्ति के रूप में साझा कर रहा हूं जो आपके ही बीच में पला-बढ़ा है। क्या आप इस बारे में खबर नहीं सुनते कि युवा पीढ़ी खासकर हमारे लड़के शराब और ऐसी चीजों के चंगुल में फंस रहे हैं जिनसे हमारे पूर्वज घृणा करते थे। यदि हम इस प्रवृत्ति को बढ़ते रहने देंगे तो 20-25 साल में हमारा समाज तबाह हो जाएगा। पीएम ने कहा कि युवा पीढ़ी को पथभ्रष्ट होने से बचाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *